टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। टीम के सबसे अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो गए। वनडे और टी-20 के बाद अश्विन अब सिर्फ टेस्ट मैचों में भारत की ओर से खेलते नजर आते हैं। अश्विन ना सिर्फ गेंद बल्कि बल्ले से भी टीम के लिए बेहद उपयोगी रहे हैं। ऐसे में उनके चोटिल होने से टीम को नुकसान पहुंच सकता है। पहले दिन चोट लगने के बाद अश्विन ने दूसरे दिन बल्लेबाजी और गेंदबाजी नहीं की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अश्विन के दाहिने हाथ में चोट लगी है। हालांकि, टीम के फिज़ियो ने अश्विन की चोट को ज्यादा गंभीर नहीं बताया है। अभ्यास मैच के दूसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान अश्विन नेट्स में गेंदबाजी करते देखे गए। ऐसे में पहले टेस्ट में वह खेलेंगे या नहीं यह बताना काफी मुश्किल है। अश्विन पर डेढ़ महीने तक चलने वाली इस सीरीज में काफी जिम्मेदारी है और इस लिहाज से उनका खेलना बेहद जरूरी है। हालांकि, टीम के पास अश्विन के अलावा जडेजा और कुलदीप यादव जैसे गेंदबाज हैं, लेकिन अनुभव के लिहाज से अश्विन इन दोनों से ही आगे हैं।
वनडे में कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया और यही वजह रही कि टेस्ट टीम में उन्हें शामिल किया गया। अश्विन के बगैर अभ्यास मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर उनकी कमी का एहसास नहीं होने दिया। वहीं दो साल बाद इंग्लैंड चटेस्ट टीम में वापसी करने वाले आदिल राशिद अपने लेग स्पिन से भारतीय बल्लेबाजों को मुसीबत में डाल सकते हैं। वह भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में तीन विकेट लेकर मैन आफ द मैच बने थे।
राशिद ने कहा कि वह लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं। इस सीरीज से पहले वे सोच रहे थे कि अगर उन्हें टेस्ट में चुना जाता है तो वह टीम के लिए किसी जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार रहेंगे। राशिद और अश्विन के बीच इस पूरी सीरीज कांटे की टक्कर देखने की उम्मीद है।