भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके मिडल ऑर्डर बल्लेबाज केदार जाधव इस साल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते नजर आएंगे। आईपीएल में दिखाए गए अपने हुनर के दम पर ही केदार जाधव भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने में सफल रहे थे। दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेल चुके जाधव इस साल भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। जाधव को चेन्नई ने 7.80 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है। आईपीएल में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए जाधव ने अपनी टीम के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं, वहीं आरसीबी के लिए वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। ऐसे में, देखना दिलचस्प होगा कि जाधव चेन्नई के लिए कितना उपयोगी साबित होते हैं। दो साल बाद चेन्नई की टीम कुछ नए खिलाड़ियों के साथ टूर्नामेंट में वापसी कर रही है। टीम के पास अनुभवी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अलावा कुछ पुराने खिलाड़ी भी हैं, जिनमें सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, डु प्लेसिस और ब्रावो जैसे दिग्गजों के नाम शामल हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान गेंदबाजी करते केदार जाधव।

आईपीएल शुरू होने में अब महज एक महीना रह गया है। ऐसे में, सभी खिलाड़ी अपनी टीम के साथ जुड़ने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। केदार जाधव की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है। इस तस्वीर में जाधव लुंगी में नजर आ रहे हैं। दरअसल, पहले भी कप्तान धोनी से लेकर कई खिलाड़ियों ने चेन्नई के लिए लुंगी पहनकर प्रचार-प्रसार करने का काम किया है।

इस साल जाधव इस नए अवतार में फैन्स के सामने टीम में शामिल होने की खुशी जाहिर कर रहे हैं। जाधव पहले ही एक इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दे चुके हैं कि वह चेन्नई की तरफ से धोनी की कप्तानी में खेलने के लिए बेहद उत्साहित हैं। जाधव की इस तस्वीर पर फैन्स ने भी कई कमेंट्स किए हैं और उन्हें टीम के लिए अच्छा करने की शुभकामनाएं भी दी हैं।