लंबे समय से क्रिकेट से दूर टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। बताया जा रहा है कि खाली समय में पांड्या अपनी लव लाइफ को भरपूर एंजॉय कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पांड्या इन दिनों बॉलीवुड डांसर एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्टैंकोविक को डेट रहे हैं। इस बात का खुलासा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं दोनों की तस्वीरों से हो रही हैं। दरअसल, हाल ही में पांड्या ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें रेड कलर के स्वेट शर्ट में अपनी नई Lamborghini Huracan EVO कार में बैठे नजर आ रहे हैं। दिलचस्प ये है कि जिस कार में पांड्या बैठे हैं उसकी सीटें भी रेड हैं। उन्होंने तस्वीर शेयर कैप्शन में लिखा Red-dey. Set. Go… बता दें कि पांड्या इस कार में अकेले नहीं बैठे थे बल्कि उनके साथ कोई और भी था। जी हां, इस बात की जानकारी उस शख्स के इंस्टाग्राम से मिली जो पांड्या के साथ कार में मौजूद थी।
जी हां, यहां हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस नताशा स्टैंकोविक के बारे में। पांड्या के बाद नताशा ने भी अपने इंस्टाग्राम इसी Lamborghini Huracan EVO कार में बैठे हुए एक तस्वीर शेयर की जिसमें हार्दिक पूरे तो नहीं दिखे लेकिन उनका पैर जरूर नजर आया। स्पोटबॉय की खबर के मुताबिक पांड्या ने कुछ दिन पहले ही नताशा को उनके पेरेंट्स से मिलवाया था। खबरों की मानें अगर सब कुछ ठीक रहा तो पांड्या अपनी शादी की शहनाई भी बजवा सकते हैं। हालांकि इस बात को लेकर किसी तरह की ऑफीसियल प्रतिक्रिया नहीं है। गौरतलब है कि नताशा से पहले भी पांड्या का एली अवराम, ईशा गुप्ता, उर्वशी रौतेला जैसी तमाम एक्ट्रेसेज के साथ नाम जुड़ चुका है।
बात अगर पांड्या के क्रिकेट करिअर को लेकर करें तो फिलहाल वह चोट की वजह से रेस्ट पर हैं। सर्जरी के करीब डेढ़ माह बाद उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम करना शुरू किया था, जिसकी जानकारी उन्होंने एक पोस्ट के जरिए भी दी थी। 1 मिनट 55 सेकेंड के इस वीडियो में वह पीठ को बेहतर करने के लिए मेहनत करते दिख रहे हैं। वीडियो को शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा“पिलेट्स मेरे फिर होने में मेरी मदद करने के लिए हैं। पहले से ज्यादा मजबूत और बेहतर होने के लिए, जो कुछ भी मैं कर सकता हूं, वह कर रहा हूं । आपकी सभी का उत्साहवर्धक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।”
