वेलेंनटाइन डे को लेकर युवाओं के बीच अब उस तरह की दिवानगी नहीं रही जैसा पांच-सात साल पहले तक देखा जाता था। इस पीढ़ी के युवा प्रेम को किसी विशेष दिन का मोहताज नहीं मानते और भारतीय क्रिकेटर करुण नायर उन्हीं युवाओं में से एक हैं। हालांकि, करुण ने इस वेलेंटाइन डे को यूं ही खाली नहीं जाने दिया और एक रेड हॉट ब्यूटी के साथ प्रेम के इस दिन का लुत्फ उठाया। करुण नायर की यह प्रेमिका है तो मशीनी लेकिन खूबसूरती में किसी हसीना से कम नहीं है। करुण नायर इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जड़कर इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गए। उन्होंने अपनी इस पारी को नए तरीके से सेलिब्रेट किया है।

करुण ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की और उसके साथ संदेश लिखा, ‘ये है मेरी वैलेंटाइन’। दरअसल, करुण नायर ने जो तस्वीर शेयर की है वो है उनकी नई कार ‘फोर्ड मस्टांग’ की। इस कार की कीमत से ज्यादा इसका नंबर प्लेट लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस कार की कीमत 67 लाख रुपये है। अपनी इस नई कार की तस्वीर नायर ने प्रशंसकों के साथ सोशल मीडिया पर साझा की है। लाल रंग की इस कार को नायर ने अपनी वेलेंटाइन बताया है। करुण नायर की इस कार का नंबर बेहद आकर्षक है।

करुण नायर की कार का नंबर है KA, 03, NA, 303। इस नंबर के कई मायने हैं। ‘KA’ का मलतब करुण और ‘NA’ का मतलब नायर है। 03 यानी अपने तीसरे टेस्ट में नायर ने 303 रन की नाबाद पारी खेली थी। करुण अपनी इस पारी के बाद टेस्ट क्रिकेट इतिहास के तीसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए, जिसने अपने पहले टेस्ट शतक को तिहरे शतक में तब्दील किया। इससे पहले यह कारनामा वेस्टइंडीज के सर गैरी सॉबर्स और ऑस्ट्रेलिया के बॉब सिम्पसन ने किया था। नायर के तिहरे शतक की खासियत यह थी कि उन्होंने 185 गेंदों में पहले सौ रन बनाए। इसके बाद अगले 100 रन के लिए उन्होंने 121 गेंदें खेलीं। जबकि दोहरे से तिहरे शतक तक पहुंचने के लिए उन्होंने केवल 75 गेंदों का सामना किया। और वीरेंद्र सहवाग के बाद तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बने।

स्पोर्ट्स की अन्य दिलचस्प खबरों के लिए क्लिक करें…