टीम इंडिया ने जिंबाब्‍वे से t20 मैचों की सीरीज जीत ली है। आखिरी मैच में बुधवार को टीम इंडिया ने जिंबाब्‍वे को 3 रनों से हराया। टीम इंडिया ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए थे। जवाब में जिंबाब्‍वे 6 विकेट गंवाकर 135 रन ही बना सका। बता दें कि जिंबाब्‍वे ने पहला मैच 2 रनों से जीता था। टीम इंडिया ने दूसरे मैच में जोरदार वापसी करते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की थी।

READ ALSO: जिंबाब्‍वे: होटल में दुबके प्‍लेेयर्स, बाहर से मंगवा रहे खाना, जानें कैसे बीत रहा टीम इंडिया का वक्‍त

केदार जाधव ने करियर का पहला अर्धशतक लगाया।पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही। एक समय उसका स्कोर तीन विकेट पर 27 रन था लेकिन जाधव के 42 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से बनाये गये 58 रन और आखिरी तीन ओवरों में 43 रन जुटाने से वह छह विकेट पर 138 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाने में सफल रहा। जिम्बाब्वे की तरफ से डोनाल्ड टिरिपानो सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 20 रन देकर तीन विकेट लिये जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है।

जिम्बाब्वे ने वुसी सिबांडा (28) पीटर मूर (26) और टिमिसेन मारूमा (23) की तेजतर्रार पारियों से आखिरी गेंद तक मैच को रोमांचक बनाये रखा लेकिन आखिर में उसकी टीम छह विकेट पर 135 रन ही बना पायी और इस तरह से भारत ने वनडे श्रृंखला में क्लीनस्वीप करने के बाद टी20 श्रृंखला भी अपने नाम करके इस संक्षिप्त दौरे का अंत किया।

आखिरी ओवर में हालांकि मैच रोमांचक बन गया था। जिम्बाब्वे को इस ओवर में 21 रन की दरकार थी। पिछले मैच के नायक बरिदंर सरन के पहली दो गेंदों पर ही 12 रन चले गये। मारूमा ने उनकी पहली गेंद पर छक्का जड़ा। दूसरी गेंद वाइड गयी जबकि अगली गेंद नोबाल हो गयी जिसमें चौका लगा। पांचवीं गेंद पर एल्टन चिगुंबुरा (16) ने चौका लगाया। अब अंतिम गेंद पर चार रन की दरकार थी लेकिन चिगुंबुरा ने कवर पर कैच थमा दिया।