भारतीय ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने कहा है कि अगर मौका मिला तो उनका काम अच्छी लाइन और लेंथ के साथ सटीक गेंदबाजी करना होगा जिससे कि गुरुवार (21 जुलाई) से यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला के दौरान वह अपने साथी तेज गेंदबाजों को तरोताजा रख सकें। तीन टेस्ट विकेट हासिल करने वाले बिन्नी ने कहा कि वह कम रन देकर और स्विंग गेंदबाजी पर ध्यान लगाकर अपने तेज गेंदबाज साथियों की मदद करने का प्रयास करेंगे।
बिन्नी ने ‘बीसीसीआई.टीवी’ से कहा, ‘गेंदबाजी में मेरा काम सामान्य है, यह अच्छी लेंथ के साथ गेंदबाजी करना और कम से कम रन देना है। ऐसा करके मैं ऐसे स्पैल कर पाऊंगा जो हमारे तेज गेंदबाजों को तरोताजा रखें। मैं अपने मजबूत पक्ष के मुताबिक गेंदबाजी करने की कोशिश करूंगा जो गेंद को स्विंग कराना है।’
बिन्नी ने कहा कि उन्हें निचले क्रम में बल्लेबाजी पसंद है और वह अपने प्रथम श्रेणी के प्रदर्शन को टेस्ट श्रृंखला में जारी रखने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा, ‘मुझे निचले क्रम में बल्लेबाजी पसंद है क्योंकि उस क्रम पर बल्लेबाजी चुनौती की तरह होती है। यह टेस्ट मैच में वह समय होता है जब दूसरी नई गेंद खेल में होती है। यह काफी अहम हिस्सा है जिसका मैं अभी लुत्फ उठा रहा हूं।’
