भारत और वेस्टइंडीड के बीच विश्व कप 2019 का 34वां मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्व कप मैच में गुरुवार को यहां टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।भारत की पारी की शुरुआत करने आए केएल राहुल और रोहित शर्मा भारत को सधी हुई शुरुआत नहीं दिला पाए। 29 रन के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा। इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने कुछ देर के लिए भारतीय पारी को संभाला और टीम का स्कोर 98 रन पर ले गए। दूसरे विकेट के रूप में केएल राहुल आउट हुए वह 48 रन पर आउट हुए। इसके बाद विराट कोहली ने शानदार 72 रन की पारी खेली,महेंद्र सिंह धोनी ने 61 गेंद में 56 रन की नाबाद पारी खेली और उनका साथ निभाया हार्दिक पांड्या ने उन्होंने 38 गेंद पर 46 रन बनाए।

269 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 143-10 (34.2) पर सिमट गई। 10 रन पर विंडीज को क्रिस गेल के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद 16 रन पर साई होप भी पवेलियन लौट गए। सुनील एम्ब्रिस थोड़ी देर क्रीज पर रहे और 40 गेंद में 31 रन बनाए लेकिन उन्हें हार्दिक पांड्या ने चलता किया। मोहम्मद शमी का एक बार फिर जलवा दिखा और उन्होंने 6.2 ओवर में 16 रन देकर चार विकेट अपने नाम किया।

इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने 6 ओवर में 9 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। युजवेंद्र चहल ने भी दो विकेट चटकाए और कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट मिले। इस मैच में जीत के साथ भारत का विजय अभियान जारी है और भारत के कुल 11 अंक हो गए हैं।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप HotStar, Jio TV  पर देख सकते  हैं, इसके अलावा Cricbuzz , Cric Info  पर आप हर गेंद की कमेंट्री  पढ़ सकते हैं। इसके अलावा आप हमारी वेबसाइट Jansatta.com  पर भी मैच की पल-पल की अपडेट्स पा सकते हैं।