वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू ने कहा है कि सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी की अनुकूल है जहां विकेट हासिल करने के लिए गेंदबाजों को धैर्य रखने की जरूरत है। कप्तान विराट कोहली के नाबाद 143 रन की मदद से भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन चार विकेट पर 302 रन बनाए। बिशू वेस्टइंडीज के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 108 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

बिशू ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह काफी अच्छी पिच है। यह बल्लेबाजी पिच है।’ उन्होंने कहा, ‘गेंदबाज के रूप में हमें जितना अधिक संभव हो संयम बरतना होगा और एक बार में एक गेंद पर ध्यान देना होगा। पहले दिन पिच से इतना टर्न नहीं मिलता। तीसरे, चौथे और संभवत: पांचवें दिन यह अधिक टर्न करेगी।’ उन्होंने कहा, ‘हम इससे बेहतर स्थिति में हो सकते थे। यह अच्छी पिच है और भारतीय बल्लेबाजों ने इसका फायदा उठाया। हम लगातार अच्छी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी नहीं कर पाए लेकिन हमने टुकड़ों में अच्छी गेंदबाजी की।’

बिशू को तीन विकेट मिले लेकिन तेज गेंदबाज शेनन गैब्रियल ने पहले दिन सबसे अधिक प्रभावित किया। गैब्रियल ने शिखर धवन और मुरली विजय की सलामी जोड़ी को काफी परेशान किया और प्रत्येक स्पैल में वह खतरनाक दिखे। बिशू ने कहा, ‘मुझे लगता है कि शेनन ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और उसने काफी अच्छी शुरुआत की। उसने काफी तेज गेंदें फेंकी। बाकी गेंदबाजों ने टुकड़ों में अच्छी गेंदबाजी की। हमें थोड़ा और धैर्य रखना होगा क्योंकि विकेट अच्छा हैं।’