भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने मेजबान को जीत के लिए 469 रनों का लक्ष्य दिया है। इसके जवाब में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक विंडीज की टीम ने 2 विकेट खोकर 45 रन बना लिए हैं। इस दिन की शुरुआत विंडीज ने की और भारत की पहली पारी के 416 रनों के जवाब में केवल 117 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई। इसके चलते टीम इंडिया को 299 रनों की बढ़त मिल गई।

वहीं जब भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की तो उसका आगाज भी ठीक नहीं रहा और 4 विकेट जल्दी-जल्दी गिरे। हालांकि इसके बाद रहाणे और विहारी के बीच एक कमाल की साझेदारी हुई और दोनों ने अर्धशतक जड़कर टीम को संभाला। 168 के स्कोर पर भारत ने अपनी पारी घोषित कर दी। इस 469 रनों के मुश्किल लक्ष्य का विंडीज पीछा कर रही है। भारत को दो सफलताएं मिली हैं इसमें एक शमी के खाते में हैं तो दूसरी ईशांत शर्मा के।

Live Blog

Highlights

    22:24 (IST)01 Sep 2019
    तीसरे दिन का पहला सेशन खत्म

    तीसरे दिन का पहला सेशन खत्म होने तक भारत ने एक विकेट खोकर 16 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा 5 तो वहीं केएल राहुल 6 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं।

    21:34 (IST)01 Sep 2019
    भारतीय पारी शुरू

    मयंक अग्रवाल और केएल राहुल पारी का आगाज करने आए। दोनों ही खिलाड़ी संभलकर पारी को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।

    21:30 (IST)01 Sep 2019
    117 रन पर सिंटी विंडीज

    रविंद्र  जडेजा ने केमर रोच के रूप में विंडीज का आखिरी विकेट अपने नाम किया। विंडीज की टीम 117 रनों पर ऑल आउट हो गई।

    21:13 (IST)01 Sep 2019
    ईशांत शर्मा ने झटका विकेट

    हेमिलटन और केमर रोच ने 9वें विकेट के लिए 20 रन जोड़े। हेमिलटन को ईशांत शर्मा ने 5 के स्कोर पर कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया।

    20:57 (IST)01 Sep 2019
    केमर रोच अच्छी लय में

    केमर रोच शानदार खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं। रोच एक छोर से लगातार टीम के लिए रन बना रहे हैं। 3 चौकों की मदद से वह 21 गेंदों में 16 के स्कोर पर पहुंच गए हैं।

    20:37 (IST)01 Sep 2019
    100 के पार विंडीज

    वेस्टइंडीज ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है। 100 रन बनाने के लिए विंडीज को विकेट गंवाने पड़े। भारतीय गेंदबाजों की कोशिश जल्द से जल्द विकेट चटकाने की हो रही है।

    20:23 (IST)01 Sep 2019
    मोहम्मद शमी को बड़ी सफलता

    मोहम्मद शमी ने तीसरे दिन भारत को पहली सफलता दिलाई। शमी ने कार्नवॉल को 14 के स्कोर पर आउट कर टेस्ट करियर का अपना 150वां विकेट हासिल किया।

    20:01 (IST)01 Sep 2019
    विहारी ने लगाए 16 चौके

    42 रन से आगे खेलते हुए विहारी ने एक छोर संभालकर 111 रन की पारी खेली और वह आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। उन्होंने अपनी पारी में 225 गेंदों का सामना करके हुए 16 चौके लगाये।

    19:54 (IST)01 Sep 2019
    हनुमा ने खेली शानदार पारी

    हनुमा विहारी की परिपक्वता से भरी पहली शतकीय पारी और ईशांत शर्मा के अप्रत्याशित अर्धशतक के दम पर भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाये। इससे वेस्टइंडीज की टीम 329 रन से पीछे है और अभी तीन दिन का खेल बाकी है।

    19:44 (IST)01 Sep 2019
    बुमराह ने लिए 6 विकेट

    बुमराह हरभजन सिंह और इरफान पठान के बाद भारत के लिये टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक बनाने वाले तीसरे गेंदबाज बन गये। उन्होंने फिर क्रेग ब्रेथवेट (10) के रूप में पांचवां शिकार किया। इसके बाद शिमरोन हेतमायर (34) को मोहम्मद शमी ने पवेलियन भेजा। फिर बुमराह ने वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को आउट कर छठा विकेट प्राप्त किया।

    19:33 (IST)01 Sep 2019
    हैट्रिक का श्रेय कप्तान विराट को

    बेहतरीन लाइन-लेंथ, तेज रफ्तार और उछाल से इन दिनों वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों की जमकर खबर ले रहे जसप्रीत बुमराह ने अपनी पहली हैट्रिक भी ली। बुमराह ने इस हैट्रिक का श्रेय कप्तान विराट कोहली को दिया है।

    19:22 (IST)01 Sep 2019
    पिता को समर्पित किया पहला शतक

    भारत के हनुमा विहारी ने पहला टेस्ट शतक अपने दिवंगत पिता को समर्पित किया और साथ ही गेंदबाज इशांत शर्मा का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पारी के दौरान दूसरे छोर पर उनका साथ निभाया।