India vs Sri Lanka: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 44वां मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं।  तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल को बाहर कर स्पिनर कुलदीप यादव और आलराउंडर रविंद्र जडेजा को मौका दिया है।

इस मैच में भारत की नजरें जीत हासिल कर लीग दौर का अंत शीर्ष स्थान पर रहकर करने की होंगी। यह मुकाबला दोनों टीमों का लीग स्टेज का आखिरी मैच है। विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम पहले ही टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। श्रीलंकाई टीम अंतिम-4 की दौड़ से बाहर है। ऐसे में मैच के नतीजे का उस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

श्रीलंका से भारत को संभलकर रहना होगा क्योंकि यह टीम इंग्लैंड जैसी टीम को मात दे चुकी है। इस मैच में उसके पास खोने को कुछ नहीं है इसलिए साख बचाने के लिए वह पूरे दम से भारत को मात देने की फिराक में होगी। श्रीलंकाई टीम की कमी निरंतरता रही है। कुछ खिलाड़ियों ने जरूर अच्छा किया है लेकिन टीम एक ईकाई के तौर पर बेहतर नहीं कर सकी।

प्लेइंग इलेवन –

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुशल परेरा (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरु थिरिमाने, इसुरु उदाना, धनंजया डी सिल्वा, थिसारा परेरा,कसुन राजिथा, लसिथ मलिंगा।