IND vs RSA, Keshav Maharaj, George Linde: बायें हाथ के स्पिनर जार्ज लिंडे को चोटिल केशव महाराज की जगह भारत के खिलाफ शनिवार से रांची में शुरू होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के लिये दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल किया गया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) की विज्ञप्ति के अनुसार महाराज दूसरे मैच के दूसरे दिन क्षेत्ररक्षण करते समय चोटिल हो गये थे और उनके दायें कंधे में चोट लगी है।
एमआरआई परीक्षण से पता चला कि केशव महाराज अंतिम मैच के लिये फिट नहीं हो पाएंगे। टीम के चिकित्सक रामजी हशेंद्र ने कहा, ‘‘एमआरआई स्कैन से पता चला कि केशव के दायें कंधे में चोट लगी है और उन्हें पट्टी बांधकर बल्लेबाजी करनी पड़ी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनका आज सुबह फिर से परीक्षण किया गया और वह भी सहज महसूस नहीं कर रहे हैं। इसके बाद चिकित्सा दल को लगा कि वह अगले मैच तक फिट नहीं हो पाएंगे। उन्हें वापसी करने में दो से तीन सप्ताह का समय लग सकता है।”
बता दें भारतीय क्रिकेट टीम ने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 137 रनों से हरा दिया। यह 2013 से लेकर अब तक भारत की घर में लगातार 11वीं सीरीज जीत है। इसी के साथ भारत ने नया विश्व रिकार्ड कायम कर लिया है। भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है और साथ ही फ्रीडम ट्रॉफी पर भी कब्जा कर लिया है।
भारत ने पिछले साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 1-2 की हार के साथ यह ट्रॉफी गंवा दी थी। इससे पहले भारत और आस्ट्रेलिया के नाम घर में सबसे अधिक 10-10 टेस्ट सीरीज जीतने का रिकार्ड था। आस्ट्रेलिया ने दो मौकों पर घर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती है। इन दोनों के अलावा किसी अन्य टीम ने घर में आठ से अधिक टेस्ट सीरीज लगातार नहीं जीती है।
(भाषा इनपुट के साथ)

