दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच रविवार को खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को करारी शिकस्त दी। इस खेल के 19वें ओवर में सभी की नजरें भारतीय खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह पर टिक गईं जब वे फील्डिंग के दौरान चौका बचाने की कोशिश में खुद को चोट लगवा बैठे। हार्दिक पांड्या ने बैटिंग लाइन पर खड़े जेपी डुमिनी के बाहरी तरफ गेंद फेंकी। डुमिनी ने अपने बल्ले से इस गेंद को जोरदार तरीके से एज के बाहरी तरफ मारा। गेंद सीधे बाउंड्री की तरफ बढ़ रही थी कि बुमराह उसे रोकने के लिए दौड़े लेकिन गेंद को रोकने के दौरान उनके लेफ्ट घुटने से थोड़ा नीचे खरोंच आ गई, जिसके कारण उन्हें हल्की सी चोट आई।

बुमराह फील्ड के बाहर निकल गए और फिज़ियो उन्हें देखने के लिए वहां पहुंच गए। फिज़ियो बुमराह की चोट देख ही रहे थे कि वहां कुछ ऐसी घटना हुई जिससे वहां मौजूद सभी की हंसी छूट गई। भारतीय टीम के फिज़ियो बुमराह की चोट को देख रहे थे कि तभी दक्षिण अफ्रीका का ग्राउंड स्टाफ स्ट्रेचर लेकर बुमराह के पास आने लगा। यह देखकर बुमराह हंस पड़े और उन्होंने स्टाफ को स्ट्रेचर लाने से मना किया। सोनी लिव के वीडियो के अनुसार, उस वक्त बुमराह थोड़ा शर्मिंदगी भी महसूस कर रहे थे।

आपको बता दें कि सेंचुरियन में खेले गए इस दूसरे वनडे में जसप्रीत बुमराह विकेट लेने से थोड़े चूंक गए थे। भारतीय खिलाड़ियों ने यह मैच नौ विकेट से जीता था। इस जीत के बाद भारतीय टीम ने 6 दिवसीय सीरीज पर 2-0 से बढ़त बना ली है। इस वनडे सीरीज से पहले भले ही भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका से हार गई हो, लेकिन भारतीय खिलाड़ी इन वनडे मैचों में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखा रहे हैं। भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों को 118 रनों पर समेट दिया था। यह छोटा सा लक्ष्य भारत ने एक विकेट गंवाकर 20.3 ओवर में हासिल कर लिया था।