आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के राहुल त्रिपाठी को टीम इंडिया में मौका मिला। राहुल को आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम में चुना गया। रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे बल्लेबाज सीरीज में उपलब्ध नहीं होंगे। इसके बाद भी भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना ​​है कि राहुल इस सीरीज में डेब्यू नहीं कर पाएंगे।

चोपड़ा को लगता है कि राहुल को आयरलैंड के खिलाफ दोनों में से किसी भी मैच में प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलेगा क्योंकि दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए भारत की टीम के कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें अभी मौका मिलना बाकी है। उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, दीपक हुड्डा और वेंकटेश अय्यर को अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मौका नहीं मिला था।

चोपड़ा ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “नहीं, ऐसा नहीं होग सॉरी। पहले से ही 9 बल्लेबाज हैं! दीपक हुड्डा और वेंकटेश अय्यर को मौका नहीं मिला है। मुझे नहीं लगता कि संजू सैमसन को भी मौका मिलेगा। क्योंकि आपको पहले उन लोगों को मौका देने की जरूरत है जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में टीम में हैं। वे अपने मौके पाने के हकदार हैं।”

भारत का आयरलैंड दौरा 2022 शेड्यूल

26 जून, 2022 – आयरलैंड बनाम भारत, पहला टी20 मैच, डबलिन, दोपहर 2:30 बजे।

28 जून, 2022 – आयरलैंड बनाम भारत, दूसरा टी20 मैच, डबलिन, दोपहर 2:30 बजे।

आयरलैंड टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई।