भारत-इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम में सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। पहले दिन स्टंप्स तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 317 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 151 और आर अश्विन 01 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं। यह इस मैदान पर खेला जाने वाला पहला टेस्ट मुकाबला है। इससे पहले गुरुवार सुबह मैच शुरू के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के पहले और मैच के दूसरे ही ओवर में केएल राहुल स्लिप में कैच थमाकर चलते बने। उन्होंने अपना खाता भी नहीं खोला। राहुल को स्लिप में खड़े बेन स्टोक्स ने शानदार कैच लेकर पवेलियन की राह दिखा दी और भारत को दिया पहला झटका।
इसके बाद जेम्स एंडरसन की गेंद पर एक बार फिर स्लिप पर खड़े बेन स्टोक्स ने ही मुरली विजय (20) का कैच लेकर इंग्लैंड को दूसरी सफलता दिला दी। इसके बाद इंग्लैंड को तीसरी सफलता के लिए लम्बा इंतज़ार करना पड़ा। दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 226 रनों की साझेदारी की और टीम को संकट से बाहर ले आए। पुजारा 119 रन के स्कोर पर एंडरसन की गेंद पर बेयरस्ट्रो को कैच देकर आउट हुए। इसके बाद दिन का खेल खत्म होने से कुछ ही ओवर पहले एंडरसन ने भारत को एक और झटका दिया जब उन्होंने रहाणे (23) को बेयरस्ट्रो के हाथों कैच आउट कराया।
पुजारा ने छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया। उन्होंने शतक तक पहुंचने के लिए 184 गेंदें खेलीं और वाइजैग में अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक बनाया। पुजारा ने इसी के साथ टेस्ट करियर में अपने 3000 रन भी पूरे किए। उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 67 पारियां खेलीं। वह सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सचिन और द्रविड़ के साथ संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर रहे। सहवाग ने 55 पारियों में यह कारनामा किया था। उधर, कोहली ने अपने 50वें टेस्ट में पहले तो पिछली दो पारियों में 40 और 49 (नाबाद) के स्कोर से पार जाते हुए अर्धशतक पूरा किया और फिर इसे शतक में तब्दील किया। यह कोहली के टेस्ट करियर का 14वां शतक है। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने दूसरा शतक बनाया। उन्होंने शतक पूरा करने के लिए 154 गेंदों का सामना किया।
भारत ने इस टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। ओपनिंग बल्लेबाज़ गौतम गंंभीर की जगह के एक राहुल को मौका दिया गया। तो अमित मिश्रा की जगह जयंत यादव को इस मैदान पर डेब्यू करने का मौका मिला। इंग्लैंड की टीम में क्रिस वोक्स की स्थान पर जेम्स एंडरसन की मैदान पर वापसी हुई है।
.@cheteshwar1 celebrates as he brings up his 10th Test century @Paytm Test Cricket #INDvENG pic.twitter.com/J3hvSycvxY
— BCCI (@BCCI) November 17, 2016
सीरीज का पहला मैच ड्रा होने के बाद दोनों टीमों का जोर इस मैच पर है। राजकोट में बल्लेबाजी के अनुकूल पिच पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण आलोचना का शिकार भारतीय स्पिनरों से यहां बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। विजाग के क्यूरेटर कस्तूरी श्रीराम ने कहा था कि पिच पर घास नहीं छोड़ी गई है। इस कारण पिच पर गेंद दूसरे दिन से ही टर्न लेने लगेगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि बहुत कुछ मौसम के मिजाज पर भी निर्भर करेगा। बॉल टर्न होने पर पिच स्पीनरों के लिए मददगार साबित होगी, ऐसे में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और लेग स्पिनर अमित मिश्रा से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
लाइव स्कोरकार्ड देखने के लिए क्लिक करें
यहां जानिए भारत बनाम इंग्लैंड मैच का लाइव क्रिकेट स्कोर
Test match No. 50. Test century No.14 @imVkohli @Paytm Test Cricket #INDvENG pic.twitter.com/deqXgzTW3l
— BCCI (@BCCI) November 17, 2016

