IND vs BAN U19 Asia Cup Final: भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर-19 एशिया कप 2019 का फाइनल खेला जा रहा है। भारत और बांग्लादेश के बीच फाइनल मुकाबला शनिवार को आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा । इस मुकाबले में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। भारत को सेमीफाइनल में मेजबान श्रीलंका के साथ मैच खेलना था, लेकिन बारिश के मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और मैच को रद्द करना पड़ा।
भारत ग्रुप A में लीग चरण तीन मैचों में छह अंक लेकर अंकतालिका में शीर्ष पर रहा था, जिसकी बदौलत वह फाइनल में पहुंचने में सफल रहा। वहीं, बांग्लादेश की टीम को सेमीफाइनल में अफगानिस्तान के साथ खेलना था। लेकिन यह मैच भी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया और ग्रुप चरण में शीर्ष स्थान पर रहने के कारण बांग्लादेश की टीम फाइनल में पहुंचने में सफल रही।
प्लेइंग इलेवन
भारत – अर्जुन आजाद, वरुण लावंडे, स्वेद पार्कर, शशवत रावत, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल (w / c), करन लाल, आकाश सिंह, अथर्व अंकोलेकर, सुशांत मिश्रा, विद्याधर पाटिल।
बांग्लादेश– महमूदुल हसन जॉय, तंजीद हसन, तौहीद ह्रदय, परवेज हुसैन इमोन, शहादत हुसैन, अकबर अली (w / c), शमीम हुसैन, मृत्युंजय चौधरी, रकीबुल हसन, शाहीन आलम, तंजीम हसन साकिब।


महमूदुल हसन जॉय, तंजीद हसन, तौहीद ह्रदय, परवेज हुसैन इमोन, शहादत हुसैन, अकबर अली (w / c), शमीम हुसैन, मृत्युंजय चौधरी, रकीबुल हसन, शाहीन आलम, तंजीम हसन साकिब
अर्जुन आजाद, वरुण लावंडे, स्वेद पार्कर, शशवत रावत, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल (w / c), करन लाल, आकाश सिंह, अथर्व अंकोलेकर, सुशांत मिश्रा, विद्याधर पाटिल
इस फाइनल मुकाबले का टॉस अब से बस कुछ ही देर में होने जा रहा है। दोनों टीमों में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। देखना होगा कि आखिर किस रणनीति के साथ दोनों टीमें उतरती हैं।
बांग्लादेश और भारत के बीच ये मुकाबला काफी अहम होने की उम्मीद है। दोनों टीमों का प्रदर्शन इस सीरीज में काफी अच्छा रहा है। देखना होगा कि आखिर आज दोनों टीमें किस रणनीति के साथ उतरती हैं।
इस फाइनल मुकाबले में इंडिया-19 के कप्तान ध्रुव जुरेल से शानदार पारी की उम्मीद होगी। वो इन दिनो शानदार लय में भी हैं। देखना होगा कि आखिर कैसे आज वो खेल दिखाते हैं।
सेमीफाइनल मुकाबले में दोनों ही टीमों की भिडंत नहीं हो सकी थी। बारिश के चलते दोनों टीमें बिना मुकाबला खेले ही फाइनल में पहुंच चुकी हैं। ऐसे में देखना होगा कि आज के मुकाबले में दोनों टीमें किस रणनीति के साथ उतरती हैं।