निदास ट्रॉफी के फाइनल मैच में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी गेंद पर भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाने का काम किया। कार्तिक ने महज 8 गेंदों में 29 रन जड़कर टीम को जीत दिला दी। भारत को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 34 रनों की जरूरत थी और टीम के बल्लेबाज मनीष पांडे अपना विकेट मुस्तफिजुर रहमान को थमा बैठे। वहीं, दूसरी ओर युवा ऑलराउंडर विजय शंकर बल्लेबाजी के दौरान लगातर संघर्ष करते नजर आए। दिनेश कार्तिक ने मैदान पर आते ही पहली गेंद पर छक्का जड़ा, दूसरी गेंद पर चौका और तीसरी गेंद पर एक छक्का। आखिरी गेंद पर भारत को जीत के लिए 5 रनों की जरूरत थी और कार्तिक छक्का जड़ कर टीम के हीरो बन गए। कार्तिक की इस पारी की हर कोई तारीफ कर रहा है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी ट्विटर के जरिए मैच जीतने पर अपनी खुशी जाहिर की, लेकिन इस दौरान उनसे एक छोटी-सी गलती हो गई। अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा, ”शानदार मैच भारत को 2 ओवर में जीत के लिए 24 रनों की जरूरत थी और कार्तिक ने कमाल की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाया, टीम को बहुत-बहुत बधाई।”

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में निदास ट्रॉफी के फाइनल में आखिरी बॉल पर छक्का लगाने के बाद भारत की जीत पर जश्न मनाते दिनेश कार्तिक (दाहिने) फोटो- पीटीआई।

हालांकि, कुछ देर बाद बिग बी ने अपनी गलती सुधारते हुए एक और ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होने लिखा, ”कार्तिक से माफी चाहूंगा। दरअसल, दो ओवर में भारत को 34 रनों की जरूरत थी 24 नहीं।” बिग बी के माफी मांगते ही फैन्स सोशल मीडिया पर मजे लेने लगे। एक फैन ने लिखा, ”कोई बात नहीं सर इस उम्र में ऐसा होता है”। एक फैन ने अपनी बात रखते हुए लिखा, ”एक ओर कार्तिक को गेंद फुटबॉल की तरह नजर आ रही थी तो वहीं दूसरी विजय शंकर गेंद को देख ही नहीं पा रहे थे।”

वहीं, कुछ फैन्स ने अमिताभ को सेहत पर ध्यान देते हुए जल्दी सोने की सलाह दी। जबकि एक फैन ने लिखा, ”सर मैच के बाद क्या आपने भी नागिन डांस किया।” कुछ लोगों ने टी20 में इस चेज को अभी तक की भारत की सबसे बेस्ट चेज भी माना। एक यूजर ने लिखा, “कार्तिक ने बजाई ऐसी बीन कि बांग्लादेश के सभी गेंदबाज उनके सामने पस्त हो गए।”