भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच भारत ने 75 रनों से जीत लिया। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में चल रही बल्लेबाजी के दौरान एक समय ऐसा आया जब माहौल गर्मा गया। दरअसल भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ के बीच उस समय गहमागहमी हुई जब अंपायर के आउट के फैसले के बाद स्टीव स्मिथ डीआरएस के लिए साथी बल्लेबाजी पीटर हैंड्सकॉम्ब के पास गए साथ ही ड्रेसिंग रूम की तरफ भी देखने लगे। हालांकि तुरंत ही विराट कोहली और अंपायर ने उन्हें बेर्इमानी करते पकड़ लिया। इस दौरान विराट कोहली ने स्मिथ के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया।
दरअसल यह ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का 21वां ओवर चल रहा था, जब तेज गेंदबाज उमेश यादव की गेंद पर LBW आउट हो गए। तब मेहमान टीम के खिलाड़ी पसोपेश में थे कि वे स्मिथ के लिये डीआरएस लें या नहीं लें क्योंकि पहले ही डेविड वार्नर के लिये एक डीआरएस लिया जा चुका था जो भारतीय टीम के पक्ष में रहा था। स्मिथ पहले नान-स्ट्राइकर छोर पर मुड़े ताकि राय ली जा सके लेकिन चीजें तब गर्मा गई जब अंपायर ने देखा कि यह बल्लेबाज ड्रेसिंग रूम की ओर भी मुड़ा है।
उन्होंने तुरंत ही स्मिथ को रोकने की कोशिश की लेकिन मामले ने तब तूल पकड़ा जब कोहली भी अधिकारियों से बात करने में शामिल हो गये। डीआरएस के इस्तेमाल के संबंध में नियम स्पष्ट हैं कि ‘ड्रेसिंग रूम से कोई संकेत नहीं दिया जाना चाहिए’। स्मिथ और कोहली के बीच भी कहासुनी हुई, जिसके बाद स्मिथ पवेलियन लौट गये। दोनों कप्तानों के बीच इस सीरीज के दौरान अभी तक मैदान पर कई बार कहासुनी हो चुकी है। स्टीव स्मिथ ने यह स्वीकार किया कि उन्होंने डीआरएस का फैसला लेने के लिये ड्रेसिंग रूप से मदद मांगने की गलती की लेकिन आस्ट्रेलियाई कप्तान ने जोर देकर कहा कि मुकाबला अच्छी खेल भावना से खेला गया। इस घटना की कई पूर्व खिलाड़ियों में आलोचना की है।
DRS – Dressing room review system? Smith tries to get some suggestions from the dressing room for a review https://t.co/2V488WaKEp #INDvAUS
— BCCI (@BCCI) March 7, 2017
