India vs Australia: भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हुई 5 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में हैदराबाद के मैदान पर 6 विकेटों से जीत हासिल की। धोनी और केदार जाधव के बीच हुई 137 रनों की नाबाद साझेदारी के दम पर भारत ने 10 गेंद शेष रहते ही 237 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया ।भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार शुरुआत की और शमी ने जहां दो विकेट झटके तो वहीं कुलदीप यादव को दो सफलताएं मिली तो बुमराह ने भी दो विकेट झटके। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 237 रनों का लक्ष्य दिया था।
वहीं इसके जवाब में जब भारतीय टीम उतरी तो शिखर अपना खाता भी नहीं खोल सके लेकिन फिर विराट-रोहित के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिली। वहीं, धोनी के नाबाद 59 और केदार के नाबाद 81 रनों की बदौलत भारत ने इस मैच में जीत हासिल की। भारत 5 मैचों की वनडे सीरीज में अब 1-0 से आगे हो गया है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच का सीधा प्रसारण Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD पर देखा जा सकता है। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध रहेगी।
केदार के बाद अब एमएस धोनी ने भी कमाल का अर्धशतक जड़ दिया है। भारत को जीत के लिए अब केवल 15 रनों की दरकार है।
भारत को जीत के लिए 30 गेंदों में 28 रनों की जरूरत है। धोनी अपने अर्धशतक के काफी करीब हैं तो केदार जाधव 62 रन बनाकर खेल रहे हैं।
इस मैच में केदार औऱ धोनी की जितनी तारीफ की जाए वो कम है। कमाल का अर्धशतक लगाया है उन्होंने और टीम को जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया है। 43 ओवर के बाद भारत का स्कोर 194 रन है।
भारत को 54 गेंदों में जीत के लिए 55 रनों की जरूरत है। केदार जाधव और धोनी अच्छी लय में दिख रहे हैं।
भारत को इस मैच में जीत के लिए अब 72 गेंदों में 69 रनों की जरूरत है। धोनी और केदार जाधव दोनों ही अच्छी लय में दिख रहे हैं।
धोनी और केदार जाधव के बीच अब 50 से अधिक रनों की साझेदारी हो चुकी है। भारत को जीत के लिए अभी 87 रनों की जरूरत है।
102 गेंदों का खेल बचा है और भारत को जीत के लिए अभी 104 रनों की जरूरत है। धोनी और केदार जाधव की जोड़ी से उम्मीद होगी कि वो इस मैच में भारत को जीत दिलाएं।
भारत को इस मैच में जीत के लिए अभी एक साझेदारी की दरकार है। धोनी औऱ केदार जाधव की जोड़ी से उम्मीद होगी कि वो ये काम करें। भारत को अभी जीत के लिए 124 रन चाहिए।
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद अब क्रीज पर एमएस धोनी आए हैं। भारत का स्कोर 21 ओवर के बाद 95 रन है। धोनी और रायडू से बड़ी साझेदारी की उम्मीद होगी।
20 ओवर का खेल हो चुका है और 237 रनों के जवाब में उतरी टीम इंडिया ने दो विकेट खोकर 95 रन बना लिए हैं। रोहित और रायडू की जोड़ी इस वक्त मैदान में है।
रन चेज मास्टर कोहली अपने अर्धशतक के काफी करीब पहुंच गए थे वो 44 पर बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा। 80 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा है।
कोहली-रोहित के बीच 50 से अधिक रनों की साझेदारी हो गई है। वहीं 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर अब एक विकेट खोकर 54 रन पर पहुंच गया है।
पहले पावरप्ले का आखिरी ओवर चल रहा है और और कोहली ने इस ओवर में भारतीय पारी का पहला छक्का जड़ा है। 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर अब 42 रन पर पहुंच गया है।
7 ओवर का खेल हो चुका है और अब रोहित-कोहली एक विकेट गिरने के बाद अच्छी लय में दिख रहे हैं। अब टीम का स्कोर 26 रन पर पहुंच गया है।
4 ओवर का खेल हो चुका है और भारत ने एक विकेट खोकर 9 रन बना लिए हैं। रोहित और कोहली की जोड़ी इस वक्त मैदान में है।
4 के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा है और शिखर धवन बिना खाता खोले ही आउट हो गए हैं। दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को ये सफलता मिली।
237 रनों के जवाब में रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी मैदान में आ गई है। इनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। बेहरनडॉर्फ डाल रहे पहला ओवर।
ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर भारत को जीत के लिए 237 रनों का लक्ष्य दिया है।
48 ओवर का खेल हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 217 रन बना लिए हैं। अब देखना होगा कि आखिर 12 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया कितना स्कोर खड़ा कर पाती है।
कुलदीप ने अपने 10 ओवर में 46 रन देकर दो विकेट चटकाए। वहीं 44 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर अब 192-6 रन है।
40 ओवर का खेल हो चुका है और मोहम्मद शमी ने मैक्सवेल को आउट कर दिया है। मैक्सवेल 40 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 173 के स्कोर पर टीम को ये छठा झटका लगा है।
35 ओवर का खेल हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 150 के आंकड़े को पार कर लिया है। मैक्सवेल और टर्नर की जोड़ी इस वक्त मैदान में है।
ग्लेन मैक्सवेल और पीटर हैंड्सकॉम्ब के बीच 36 गेंदों में 36 रनों की साझेदारी को कुलदीप यादव ने तोड़ने का काम किया। कुलदीप ने पीटर को 19 के स्कोर पर धोनी के हाथों स्टंप आउट कराया।
ग्लेन मैक्सवेल ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर चौका जड़कर अपने फॉर्म का परिचय दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया का स्कोर भी 100 के पार पहुंच गया है।
अच्छी लय में दिख रहे थे ख्वाजा लेकिन कुलदीप यादव ने उनकी पारी को समाप्त किया और विजय शंकर ने कमाल का कैच लपका। 97 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा है।
एक अच्छी साझेदारी ख्वाजा और स्टॉयनिश के बीच पनप गई थी लेकिन केदार जाधव ने स्टॉयनिश को आउट कर दिया है। 87 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा है।
18 ओवर का खेल हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं। ख्वाजा अपने अर्धशतक के काफी करीब पहुंच गए हैं।
पारी का 14वां ओवर लेकर रवींद्र जडेजा आए हैं और उनके इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने कुल 5 रन बटोरे। 14 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 64 रन एक विकेट के नुकसान पर हो गया है।
कुलदीप पारी का 10वां और अपना पहला ओवर लेकर आए थे। इस ओवर में ख्वाजा ने एक छक्का जड़कर इस ओवर से कुल 10 रन बटोरे। 10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर अभी 30-1 है।
8 ओवर का खेल हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट खोकर 23 रन बनाए हैं। बुमराह और शमी ने कमाल की गेंदबाजी का मुजायरा पेश किया है।
क्या शानदार लय में दिख रहे हैं मोहम्मद शमी तीन ओवर उन्होंने गेंदबाजी की है जिसमें से दो ओवर मेडन डाला है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 ओवर के बाद 13-1 है।
बुमराह और शमी ने कमाल की शुरुआत की है और तीन ओवर के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट खोकर केवल 8 रन बनाए हैं।
पहला ओवर शमी लेकर आए हैं और इस पहले ओवर में ख्वाजा और फिंच की जोड़ी ने टीम का खाता भी नहीं खोला। पहला ओवर मेडन रहा।
भारत-ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें राष्ट्रगान के लिए मैदान में आ गई हैं। राष्ट्रगान बजाया जा रहा है।
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, अंबाती रायडू, एमएस धोनी , केदार जाधव, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
बुमराह को सीरीज में भारत की स्थिति को देखते हुए एक या दो मैचों में आराम दिया जा सकता है क्योंकि वह इंग्लैंड में भारत के मुख्य गेंदबाज होंगे।