सलामी बल्लेबाज शुभम गिल के नाबाद शतकीय प्रहार की मदद से भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड अंडर 19 टीम को तीसरे एक दिवसीय मैच में शुक्रवार (3 फरवरी) को 35 गेंद बाकी रहते सात विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली इंग्लैंड टीम 49 ओवर में 215 रन पर आउट हो गई। जवाब में भारत ने 44.1 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। गिल ने 157 गेंद में 17 चौकों और दो छक्कों की मदद से 138 रन की अविजित पारी खेली। हार्विक देसाई 37 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और नौवे ही ओवर में उसके दो विकेट 38 रन पर गिर गए। इसके बाद डेलरे रोलिंस और जॉर्ज बार्टलेट ने तीसरे विकेट की साझेदारी में 84 रन जोड़े। रोलिंस बदकिस्मत रहे जो शतक से चार रन से चूक गए। उन्होंने 106 गेंदों का सामना करके 96 रन बनाये जिसमें 11 चौके और दो छक्के शामिल थे। वहीं बार्टलेट ने 67 गेंद में 55 रन बनाये जिसमें उन्होंने छह चौके और एक छक्का जड़ा। भारत की ओर से राहुल चहार ने नौ ओवर में 33 रन देकर चार विकेट लिये जबकि आशीष राय ने 10 ओवर में 39 रन देकर तीन विकेट लिये।

