India vs Sri Lanka 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और मुक़ाबला आज कोलंबो के आर. प्रेमादासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी।
मैच शुरू होने के बाद 24वें ओवर से पहले बारिश आ गई। इस कारण काफी देर खेल रुका रहा। इस वजह से अब यह मैच 50-50 ओवर्स की जगह 47-47 ओवरों का होगा।
भारत ने इस मैच में छह बदलाव किए हैं। युजवेंद्र चहल, इशान किशन, कुलदीप यादव, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार और दीपक चहर की जगह संजू सैमसन, नीतीश राणा, चेतन सकारिया, कृष्णप्पा गौतम, नवदीप सैनी और राहुल चाहर को मौका दिया है।
भारत ने पहला मुकाबला सात विकेट से जीता था लेकिन दूसरे मैच में उसे जीत के लिए मेहनत करनी पड़ी और दीपक चाहर ने नाबाद 69 रन की पारी खेल टीम को तीन विकेट से जीत दिलाई थी।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत – शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नीतीश राणा, हार्दिक पांड्या, राहुल चाहर, चेतन सकारिया, कृष्णप्पा गौतम, नवदीप सैनी और राहुल चाहर।
IND vs SL 3rd ODI Live Score Streaming: यहां जानिए भारत-श्रीलंका तीसरे वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग
श्रीलंका – अविष्का फर्नाडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षा, धनंजय डी सिल्वा, चरीथ असालंका, दासुन शनाका (कप्तान), रमेश मेंडिस, चमीका करूणारत्ने, अकीला धनंजय, दुशमंथा चमीरा और प्रवीण जयाविक्रमा।

Highlights
बारिश के बाद भारतीय समयानुसार मैच 6:30 बजे दोबारा मैच शुरू हुआ। हालांकि, अब यह 50-50 की जगह 47-47 ओवरों का होगा। दो गेंदबाज 10 ओवर और तीन गेंदबाज 9 ओवर कर सकेंगे। सूर्यकुमार ने 24वें ओवर की दूसरी और चौथी गेंद पर चौका लगाया।
भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे वनडे में बारिश बाधा बन गई है। भारतीय समयानुसार 4:50 pm कोलंबो में बारिश शुरू हो गई। इसके बाद दोनों मैदानी अंपायर्स ने विचार-विमर्श करने के बाद खिलाड़ियों को पवेलियन की ओर जाने का इशारा किया। इस बीच, ग्राउंड्समेन ने पिच को कवर से ढक दिया।
भारत की ओर से शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने पारी की शुरुआत की। धवन 11 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद पृथ्वी शॉ और संजू सैमसन दोनों ही अर्धशतक से चूक गए। पृथ्वी 49 गेंद में 49 और संजू सैमसन 46 गेंद में 46 रन बनाकर आउट हुए।
भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। उसकी ओर से पांच खिलाड़ियों (राहुल चाहर, चेतन साकरिया, संजू सैमसन, कृष्णप्पा गौतम, नितीश राणा) ने इस वनडे में डेब्यू किया। साल 1980 के बाद पहली बार एक वनडे मैच में भारत की ओर से 5 खिलाड़ियों ने अपना डेब्यू किया।
संजू सैमसन, नीतीश राणा, चेतन सकारिया, कृष्णप्पा गौतम और राहुल चाहर को ODI की टोपी मिली।
सब को मौका देने के लिए राहुल द्रविड़ इस मैच में शिखर धवन को भी बैठा सकते हैं और भुवनेश्वर कुमार से कप्तानी करा सकते है। अगर धवन रेस्ट करते हैं तो ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिल सकता है।
कोलंबो में आज बारिश हो सकती है। वैसे तो एक बार फिर खिलाड़ियों को पसीना बहाना पड़ेगा जैसा कि पिछले दो मैचों में देखा गया है। दूसरी पारी में यहां के मौसम के हिसाब से स्पिनर्स को मदद मिल सकती है लेकिन तेज गेंदबाज भी शुरुआत में हवा का फायदा लेते नजर आ सकते हैं।
इस सीरीज में धवन ने न सिर्फ अच्छी कप्तानी की है। बल्कि सामने से रन भी बनाए हैं। वे अभी तक इस सीरीज के टॉप स्कोरर हैं। धवन ने 2 मैच में एक अर्धशतक के साथ 115 रन बना लिए है। वहीं उनके बाद भारत की ओर से सूर्यकुमार ने 2 मैचों में 84 रन, दीपक चाहर ने 2 मैचों 69 रन और मनीष पांडे ने 2 मैचों में 63 रन बनाए हैं। जबकि ईशान किशन भी एक अर्धशतक के साथ 60 रन बना चुके हैं।
श्रीलंका दौरे पर कोच के रूप में आए राहुल द्रविड़ के लिए भी यह सीरीज जीत मनोबल बढ़ाने वाली है। हालांकि, श्रीलंका की यह टीम थोड़ी कमजोर थी लेकिन द्रविड़ को युवाओं से कुछ अच्छे रिव्यू मिले।
टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती लेग स्पिनर वनिंदु हसारंगा हैं जिन्होंने टीम के लिए परेशानी खड़ी की थी। हसारंगा ने पृथ्वी शॉ, शिखर धवन और क्रुणाल पांड्या के विकेट लिए थे।
भारत आज अपनी कई खिलाड़ियों को मौका दे सकता है। इसमें मुख्य नाम रूतुराज गायकवाड़, देवदत्त पड्डिकल और संजू सैमसन का है। हालांकि युवा गेंदबाज राहुल चाहर और चेतन सकरिया को भी खिलाया जा सकता है।