भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे अहमदाबाद टेस्ट का ढाई दिन में ही अंत हो गया है। भारत ने यह मुकाबला पारी और 140 रन से अपने नाम किया। इसी के साथ दो मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने 1-0 से बढ़त बना ली है। भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने इस मैच में 104 रन बनाए और 4 विकेट झटके।
इससे पहले भारत के लिए पहली पारी में केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रविंद्र जडेजा ने शतकीय पारियां खेली थीं। रविंद्र जडेजा ने गेंदबाजी में भी अपना जलवा बिखेरा। भारत ने अपनी पहली पारी तीसरे दिन की शुरुआत से पहले ही घोषित कर दी थी। भारत ने 5 विकेट खोकर 448 रन बनाए थे और 286 रन की बढ़त हासिल की थी। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 146 रन पर ही सिमट गई।
West Indies in India, 2 Test Series, 2025
India
448/5 dec (128.0)
West Indies
162(44.1)& 146(45.1)
Match Ended ( Day 3 – 1st Test )
India beat West Indies by an innings and 140 runs
भारत के लिए इस मैच में बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। मोहम्मद सिराज ने पूरे मैच में 7 विकेट झटके। जबकि कुलदीप यादव ने 4 और रविंद्र जडेजा ने 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं जसप्रीत बुमराह को पहली पारी में 3 विकेट मिले थे लेकिन दूसरी पारी में वह विकेट नहीं ले पाए। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर से दिल्ली में खेला जाएगा।
रवींद्र जडेजा बने प्लेयर ऑफ द मैच
भारतीय ऑलराउंडर और उपकप्तान रविंद्र जडेजा को अहमदाबाद टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। उन्होंने इस मैच की पहली पारी में शतक लगाते हुए 104 रन बनाए। फिर वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में उन्होंने चार विकेट लेकर भी कमाल का प्रदर्शन किया।
WTC Points Table: भारत-वेस्टइंडीज मैच के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका, इस नंबर पर शुभमन गिल की टीम
भारत ने जीता मैच
भारतीय टीम को अहमदाबाद टेस्ट में पारी और 140 रन से जीत मिल गई है। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की टीम पारी औऱ 140 रन से हार गई। यह मुकाबला ढाई दिन में ही खत्म हो गया। इसी के साथ भारत को सीरीज में 1-0 की बढ़त मिल गई है। रविंद्र जडेजा ने 4 और मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट अपने नाम किए।
IND vs WI: जीत के करीब भारत
भारत को जीत के लिए अब एक और विकेट चाहिए है। रविंद्र जडेजा ने अपना चौथा विकेट झटका। शतकवीर जडेजा की नजरें होंगी अब पांच विकेट लेने पर। वेस्टइंडीज का स्कोर है 116/9
शुभमन गिल बनेंगे भारत की वनडे टीम के कप्तान, रोहित शर्मा को टीम मीटिंग में नहीं किया गया शामिल
LIVE IND vs WI: सिराज ने दिया डबल झटका
मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर वेस्टइंडीज को हार के करीब ढकेल दिया है। पहले सेट बल्लेबाज जस्टिन ग्रीव्स और उसके बाद वेरिकेन का विकेट सिराज ने झटका। भारत अब जीत के करीब पहुंच गया है और उसे बस दो विकेट की तलाश है। वेस्टइंडीज का स्कोर 98/8
LIVE IND vs WI: सुंदर को मिली पहली सफलता
वाशिंगटन सुंदर ने दूसरी पारी में अपनी पहली सफलता हासिल कर ली है। उन्होंने अपनी ही गेंदबाजी पर खुद कैच करते हुए एलिक एथेनेज को वापस पवेलियन भेजा। एथेनेज ने 38 रनों का योगदान दिया। इसी के साथ वेस्टइंडीज को 92 रन पर छठा झटका लगा। भारत को अब बस चार विकेट की और तलाश है।
LIVE IND vs WI: लंच के बाद खेल शुरू
अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन लंच के बाद दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। पहले सत्र में भारत ने मेहमान टीम को बैकफुट पर ढकेलते हुए 66 रन पर ही पांच विकेट गिरा दिए थे। भारत के पास 286 रन की बढ़त है और पारी की जीत की ओर टीम पूरी तरह अग्रसर है।
LIVE IND vs WI: पहले सत्र का खेल खत्म
अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन पहले सत्र का खेल अब खत्म हो चुका है। भारतीय टीम ने पहली पारी को 448 रन पर घोषित करते हुए 286 रन की बढ़त ली थी। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 66 रन पर अपने पांच विकेट गंवा चुकी है। अब भारत को जीत के लिए पांच विकेट की तलाश है। रविंद्र जडेजा अभी तक तीन विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वहीं कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को 1-1 सफलता मिली।
IND vs WI: नितीश कुमार रेड्डी बने ‘सुपरमैन’, हवा में उड़कर पकड़ा हैरतअंगेज कैच; देखें Video
IND vs WI: वेस्टइंडीज की आधी टीम आउट
वेस्टइंडीज की आधी टीम 46 रन के स्कोर पर आउट हो चुकी है। रविंद्र जडेजा ने अपना तीसरा विकेट लिया और शाय होप पवेलियन का रास्ता दिखाया। भारत ने पारी की जीत की ओर कदम आगे बढ़ा दिए है। वेंस्टइंडीज को उसे टालने के लिए 286 रन बनाने होंगे।
LIVE IND vs WI: कुलदीप यादव ने खोला विकेट का खाता
रविंद्र जडेजा के दो और मोहम्मद सिराज के एक विकेट के बाद अब कुलदीप यादव ने भी अपना खाता खोल लिया है। उन्होंने एक बेहतरीन गेंद पर मेहमान टीम के कप्तान रॉस्टन चेज को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसी के साथ वेस्टइंडीज को 35 के स्कोर पर ही चौथा झटका लग गया है। 286 रन से पिछड़ी कैरेबियाई टीम इस विकेट के पारी की हार की ओर बढ़ती नजर आई।
LIVE IND vs WI: रविंद्र जडेजा का जादू जारी
रविंद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज को मुश्किल में डाल दिया है। भारतीय टीम को जडेजा ने तीसरी सफलता दिलाई। इस पारी में यह उनका दूसरा विकेट था। उन्होंने ब्रेंडन किंग को स्लिप के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन भेजा। वेस्टइंडीज का स्कोर 34/3
LIVE IND vs WI: रविंद्र जडेजा ने दिया दूसरा झटका
रविंद्र जडेजा ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी कमाल दिखाना शुरू कर दिया है। पहली पारी में उन्हें विकेट नहीं मिला था लेकिन दूसरी पारी के 11वें ओवर में ही उन्होंने सफलता हासिल कर ली। जडेजा ने जॉन कैम्पबेल को 14 रन पर वापस पवेलियन भेजा और शॉर्ट लेग पर खड़े साई सुदर्शन ने उनका कैच पकड़ा। वेस्टइंडीज का स्कोर 24/2
LIVE IND vs WI: तेजनारायण चंद्रपॉल बने सिराज का शिकार
आखिरकार मोहम्मद सिराज ने पारी के 8वें ओवर में भारत को पहली सफलता दिला दी है। तेजनारायण चंद्रपॉल को उन्होंने 8 रन पर वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया। नितीश कुमार रेड्डी ने शानदार कैच पकड़ा और वेस्टइंडीज का स्कोर 12/1
LIVE IND vs WI: पेसर नहीं निकाल पाए विकेट
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पहले 6 ओवर में वेस्टइंडीज का विकेट नहीं निकाल पाए। सातवें ओवर में बुमराह की जगह रविंद्र जडेजा गेंदबाजी करने आ गए हैं। वेस्टइंडीज का स्कोर 12/0
LIVE IND vs WI: वेस्टइंडीज की धीमी शुरुआत
वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरी पारी में धीमी शुरुआत की है लेकिन शुरुआती 5 ओवर में टीम अपने विकेट बचाने में कामयाब रही है। 5 ओवर के बाद वेस्टइंडीज ने 7 रन बनाए। ओपनर कैम्पबेल और चंद्रपॉल क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की तरफ से बुमराह और सिराज लगातार अपनी आग उगलती गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं।
LIVE IND vs WI: तीसरे दिन का खेल शुरू
भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल शुरू होने पहले ही पारी घोषित करते हुए 286 रन की कुल बढ़त हासिल की। वेस्टइंडीज की टीम ने दिन की शुरुआत करते हुए अपनी दूसरी पारी शुरू कर दी है। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी की शुरुआत की। वेस्टइंडीज का स्कोर 1/0
LIVE IND vs WI: भारत ने घोषित कर दी पारी
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले ही पारी घोषित करने का फैसला किया है। यानी भारतीय टीम की कुल बढ़त अब 286 रन की ही रहेगी। भारत के लिए रविंद्र जडेजा 104 रन बनाकर नाबाद रहे। अब तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज खेल का आगाज करेंगे और वेस्टइंडीज को पारी की हार टालने के लिए पहले 286 रन बनाने होंगे।
रोहित शर्मा बने रहेंगे कप्तान! सूर्यकुमार यादव के चयन पर चर्चा, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कैसा होगा भारत का स्क्वाड?
IND vs WI: अहमदाबाद में तीसरे दिन कैसा रहेगा मौसम?
अहमदाबाद में जारी टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश ने थोड़ी देर के लिए खेल जरूर रोका था। मगर दूसरे दिन आसमान एकदम साफ था। अब तीसरे दिन के मौसम की बात करें तो शनिवार को भी अहमदाबाद में बारिश के आसार नहीं दिख रहे हैं। यानी बिना किसी रुकावट के पूरा खेल देखने को मिल सकता है।
IND vs WI 1st Test, Day 2 Highlights: रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, राहुल के शतक; भारत को मिली 286 रन की बढ़त
IND vs WI: कितने बजे शुरू होगा मैच?
तीसरे दिन का खेल भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा। जिसमें पहला सत्र 11.30 बजे तक चलेगा और फिर लंच के बाद 12.10 पर खेल शुरू होगा। दूसरा सत्र 12.10 से दोपहर 2.10 तक चलेगा। फिर चायकाल के बाद तीसरा सत्र 2.30 से शुरू होगा।
LIVE IND vs WI: क्या तीसरे दिन खत्म होगा मैच?
भारतीय गेंदबाजों ने जिस तरह पहली पारी में वेस्टइंडीज को समेटा था उस लिहाज से देखा जाए तो भारत की मौजूदा 286 रन की बढ़त ही जीत के लिए काफी नजर आ रही है। वेस्टइंडीज की टीम ने 23 साल से भारत को टेस्ट मैच में नहीं हराया है। वहीं चौथी पारी में तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर्स को खेलना भी मेहमान टीम के लिए चुनौती होगी। ऐसे में इसके बहुत आसार हैं कि यह मैच तीसरे दिन ही खत्म हो सकता है।
LIVE IND vs WI: भारत की बढ़त 300 के करीब
भारतीय टीम ने पहली पारी में वेस्टइंडीज के 162 रनों के जवाब में अभी तक 448 रन 5 विकेट खोकर बना लिए हैं। भारत की कुल बढ़त 286 रनों की हो चुकी है। अब देखना होगा कि भारत कितने रन तीसरे दिन और बना पाता है। रविंद्र जडेजा 104 रन बनाकर क्रीज पर अभी भी मौजूद हैं।
नमस्कार आपका स्वागत है जनसत्ता के लाइव ब्लॉग में। इस ब्लॉग में आपको भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के तीसरे दिन का लाइव स्कोर समेत सभी ताजा अपडेट्स जानने को मिलेंगे। वहीं इस मैच से जुड़ी व खेल जगत की अन्य छोटी बड़ी खबरों के लिए भी आप हमारे साथ जुड़े रहे सकते हैं। समय-समय पर खेल की दुनिया की हर जानकारी भी इस ब्लॉग के जरिए हम आप तक पहुंचाते रहेंगे।
