IND vs WI 1st Test Day 3 Live Cricket Score, India vs West Indies 1st Test Live Score: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे अहमदाबाद टेस्ट का आज तीसरा दिन है। पहले दो दिन के खेल के बाद भारतीय टीम ने इस मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 162 रन पर सिमट गई थी। जवाब में भारतीय टीम ने दूसरे दिन के अंत तक 5 विकेट के नुकसान पर 448 रन बना लिए थे। अब तीसरे दिन से पहले ही भारत ने अपनी पारी घोषित कर दी।

IND vs WI 1st Test LIVE Streaming: Watch

भारत के लिए केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रविंद्र जडेजा ने शतकीय पारियां खेलीं। रविंद्र जडेजा दूसरे दिन खेल खत्म होने तक 104 रन बनाकर नाबाद थे। वहीं वाशिंगटन सुंदर भी 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। भारत की कुल बढ़त 286 रन की हो गई थी। अब तीसरे दिन भारत की नजर होगी इस मैच को पारी से जीतने पर। भारतीय गेंदबाज तीसरे दिन की शुरुआत करेंगे।

West Indies in India, 2 Test Series, 2025

India 
448/5 dec (128.0)

vs

West Indies  
162(44.1)& 12/1(7.2)

BowlingORWKT
Mohammed Siraj *3.271
Ravindra Jadeja100
BattingRB
John Campbell4 21

Play In Progress ( Day 3 – 1st Test )
West Indies trail by 274 runs

भारत की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

वेस्टइंडीज प्लेइंग इलेवन

तेगनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानाजे, ब्रेंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियर, जोहान लेन, जायडन सील्स।

Live Updates
10:00 (IST) 4 Oct 2025

LIVE IND vs WI: पेसर नहीं निकाल पाए विकेट

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पहले 6 ओवर में वेस्टइंडीज का विकेट नहीं निकाल पाए। सातवें ओवर में बुमराह की जगह रविंद्र जडेजा गेंदबाजी करने आ गए हैं। वेस्टइंडीज का स्कोर 12/0

09:53 (IST) 4 Oct 2025

LIVE IND vs WI: वेस्टइंडीज की धीमी शुरुआत

वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरी पारी में धीमी शुरुआत की है लेकिन शुरुआती 5 ओवर में टीम अपने विकेट बचाने में कामयाब रही है। 5 ओवर के बाद वेस्टइंडीज ने 7 रन बनाए। ओपनर कैम्पबेल और चंद्रपॉल क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की तरफ से बुमराह और सिराज लगातार अपनी आग उगलती गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं।

09:35 (IST) 4 Oct 2025

LIVE IND vs WI: तीसरे दिन का खेल शुरू

भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल शुरू होने पहले ही पारी घोषित करते हुए 286 रन की कुल बढ़त हासिल की। वेस्टइंडीज की टीम ने दिन की शुरुआत करते हुए अपनी दूसरी पारी शुरू कर दी है। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी की शुरुआत की। वेस्टइंडीज का स्कोर 1/0

09:21 (IST) 4 Oct 2025

LIVE IND vs WI: भारत ने घोषित कर दी पारी

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले ही पारी घोषित करने का फैसला किया है। यानी भारतीय टीम की कुल बढ़त अब 286 रन की ही रहेगी। भारत के लिए रविंद्र जडेजा 104 रन बनाकर नाबाद रहे। अब तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज खेल का आगाज करेंगे और वेस्टइंडीज को पारी की हार टालने के लिए पहले 286 रन बनाने होंगे।

08:35 (IST) 4 Oct 2025

रोहित शर्मा बने रहेंगे कप्तान! सूर्यकुमार यादव के चयन पर चर्चा, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कैसा होगा भारत का स्क्वाड?

IND vs AUS ODI Series Team India Squad Reports: रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 से 25 अक्टूबर तक तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। ...पूरी जानकारी
07:53 (IST) 4 Oct 2025

IND vs WI: अहमदाबाद में तीसरे दिन कैसा रहेगा मौसम?

अहमदाबाद में जारी टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश ने थोड़ी देर के लिए खेल जरूर रोका था। मगर दूसरे दिन आसमान एकदम साफ था। अब तीसरे दिन के मौसम की बात करें तो शनिवार को भी अहमदाबाद में बारिश के आसार नहीं दिख रहे हैं। यानी बिना किसी रुकावट के पूरा खेल देखने को मिल सकता है।

07:02 (IST) 4 Oct 2025

IND vs WI 1st Test, Day 2 Highlights: रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, राहुल के शतक; भारत को मिली 286 रन की बढ़त

IND vs WI 1st Test Day 2 Highlights: वेस्टइंडीज की टीम पहले दिन पहली पारी में 162 रनों पर सिमट गई थी। इसके जबाव में भारत ने पहली पारी में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट पर 448 रन बना लिए थे और 286 रन की लीड ले ली। ...अधिक जानकारी
07:00 (IST) 4 Oct 2025

IND vs WI: कितने बजे शुरू होगा मैच?

तीसरे दिन का खेल भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा। जिसमें पहला सत्र 11.30 बजे तक चलेगा और फिर लंच के बाद 12.10 पर खेल शुरू होगा। दूसरा सत्र 12.10 से दोपहर 2.10 तक चलेगा। फिर चायकाल के बाद तीसरा सत्र 2.30 से शुरू होगा।

06:57 (IST) 4 Oct 2025

LIVE IND vs WI: क्या तीसरे दिन खत्म होगा मैच?

भारतीय गेंदबाजों ने जिस तरह पहली पारी में वेस्टइंडीज को समेटा था उस लिहाज से देखा जाए तो भारत की मौजूदा 286 रन की बढ़त ही जीत के लिए काफी नजर आ रही है। वेस्टइंडीज की टीम ने 23 साल से भारत को टेस्ट मैच में नहीं हराया है। वहीं चौथी पारी में तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर्स को खेलना भी मेहमान टीम के लिए चुनौती होगी। ऐसे में इसके बहुत आसार हैं कि यह मैच तीसरे दिन ही खत्म हो सकता है।

06:54 (IST) 4 Oct 2025

LIVE IND vs WI: भारत की बढ़त 300 के करीब

भारतीय टीम ने पहली पारी में वेस्टइंडीज के 162 रनों के जवाब में अभी तक 448 रन 5 विकेट खोकर बना लिए हैं। भारत की कुल बढ़त 286 रनों की हो चुकी है। अब देखना होगा कि भारत कितने रन तीसरे दिन और बना पाता है। रविंद्र जडेजा 104 रन बनाकर क्रीज पर अभी भी मौजूद हैं।

06:53 (IST) 4 Oct 2025

नमस्कार आपका स्वागत है जनसत्ता के लाइव ब्लॉग में। इस ब्लॉग में आपको भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के तीसरे दिन का लाइव स्कोर समेत सभी ताजा अपडेट्स जानने को मिलेंगे। वहीं इस मैच से जुड़ी व खेल जगत की अन्य छोटी बड़ी खबरों के लिए भी आप हमारे साथ जुड़े रहे सकते हैं। समय-समय पर खेल की दुनिया की हर जानकारी भी इस ब्लॉग के जरिए हम आप तक पहुंचाते रहेंगे।