भारतीय क्रिकेट ने नये युग में कदम रखा जब शुक्रवार (6 जनवरी) को यहां विराट कोहली को आधिकारिक रूप से सभी प्रारूपों में टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया गया। कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए टीम की कप्तानी सौंपी गई है जिसमें युवराज सिंह और आशीष नेहरा ने भी वापसी की है। नौ साल से अधिक समय तक टीम की कप्तानी करने वाले महेंद्र सिंह धोनी विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम का हिस्सा हैं जबकि एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वापसी राष्ट्रीय चयन समिति ने दिल्ली के युवा विकेटकीपर रिषभ पंत को टी20 टीम में शामिल करके संकेत दे दिए हैं कि वे किसे धोनी का उत्तराधिकारी समझते हैं। चयन समिति की बैठक में शुक्रवार को काफी ड्रामा भी देखने को मिला जबकि तकनीकी कारणों से इसमें तीन घंटे का विलंब हुआ और बाद में लोढ़ा समिति की स्वीकृति के बाद बैठक शुरू हुई। उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी के भी डिस्क्वालीफाई होने के बाद शुक्रवार की बैठक बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने बुलाई। पिछले हफ्ते बीसीसीआई के सभी आला अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया था। अजिंक्य रहाणे को टी20 टीम से बाहर कर दिया गया है। पंत को बल्लेबाज के रूप में उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है।
प्रसाद ने पूर्व कप्तान धोनी की सराहना करते हुए कहा, ‘हमें पता है कि माही क्या चीज था, वह प्रकृति से कप्तान है, मोर्चे से अगुआई करने वाला।’ युवराज रणजी ट्रॉफी में काफी अच्छी फॉर्म में रहे और इस दौरान उन्होंने पांच मैचों में 84 की औसत से 672 रन बनाए। इसमें बड़ौदा के खिलाफ 260 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा। इसके बाद उन्हें अपनी शादी के लिए ब्रेक लिया। पिछले साल विश्व टी20 के बाद टीम में वापसी कर रहे युवराज के संदर्भ में प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, ‘युवराज जिस तरह खेले हमें उसकी सराहना करनी चाहिए। उसने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा किया है जिसकी सराहना होनी चाहिए।’ आईपीएल के दौरान चोट के बाद सर्जरी कराने वाले अनुभवी नेहरा की टी20 टीम में वापसी हुई है। उनका चयन बायें हाथ के अच्छे तेज गेंदबाजों की कमी को दर्शाता है और सफेद कूकाबूरा गेंद से नेहरा के कौशल पर कोई सवाल भी नहीं उठा सकता। इंग्लैंड में होने वाली चैम्पियन्स ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ 15 जनवरी से शुरू हो रही श्रृंखला अभ्यास के लिए 50 ओवर की एकमात्र श्रृंखला है और ऐसे में चयनकर्ताओं ने रहाणे के अलावा सभी शीर्ष खिलाड़ियों को इन दोनों टीमों में जगह दी है। शीर्ष स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को दोनों टीमों में शामिल किया गया है जबकि फिट हो चुके सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को वनडे टीम में जगह मिली है।
टी20 में धवन के विकल्प के तौर पर पंजाब के मनदीप सिंह को शामिल किया गया है जो टी20 में लोकेश राहुल के साथ पारी शुरू कर सकते हैं। भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण में उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और यार्कर विशेषज्ञ जसप्रीत बुमराह को जिम्मेदारी सौंपी गई है जिनका साथ तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या देंगे। वनडे में लेग स्पिनर अमित मिश्रा को शामिल किया गया है जबकि टी20 में उनकी जगह हरियाणा टीम के उनके साथी युजवेंद्र चाहल लेंगे। सुरेश रैना को टी20 टीम में शामिल किया गया है जबकि 50 ओवर के प्रारूप में रहाणे को बरकरार रखा गया है। श्रृंखला का पहला वनडे पुणे में खेल जाएगा जबकि बाकी दो मैच कटक (19 जनवरी) और कोलकाता (22 जनवरी) में होंगे। टी20 26 जनवरी से एक फरवरी के बीच कानपुर, नागपुर और बेंगलुरु में खेले जाएंगे। प्रसाद ने कहा कि कप्तान कोहली ने स्काइप से जरिये उनसे बात की और चयन से पहले उन्हें विश्वास में लिया गया। उन्होंने कहा, ‘विराट ने हमारे से बात की, उसने स्काइप पर हमारे से बात की। चर्चा के बाद हमने यह सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी।’ प्रसाद ने कहा कि उन्हें लगता है कि उन्होंने टीम का चयन करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
टीमें इस प्रकार है: तीन वनडे के लिए टीम:
विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, लोकेश राहुल, शिखर धवन, मनीष पांडे, केदार जाधव, युवराज सिंह, अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अमित मिश्रा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव।
तीन टी20 के लिए टीम:
विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, मनदीप सिंह, लोकेश राहुल, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रिषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चाहल, मनीष पांडे, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और आशीष नेहरा।

