बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट के पहले दिन भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 356 रन बना लिए। मैच के पहले ही ओवर में केएल राहुल के पवेलियन लौटने के बाद मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने दूसरे विकेट शतकीय साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। मेंहदी हसन मिराज के हाथों आउट होने से पहले पुजारा ने विजय के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 178 रन जोड़ लिए थे। विजय ने अपनी पारी जारी रखी और कॅरियर का नौंवा शतक लगाया। उन्होंने कोहली के साथ मिलकर 54 रनों की साझेदारी की। हालांकि तैजुल इस्लाम की गेंद पर वह अपना विकेट गंवा बैठे। विजय के आउट होने के बाद आए कप्तान विराट कोहली ने भी 16वां टेस्ट शतक लगाया।
मैच में जब पुजारा और विजय बल्लेबाजी कर रहे थे तो एक वाकया ऐसा हुआ कि मैदान के साथ-साथ टीवी देख रहे दर्शक भी हंस पड़े। दरअसल, 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर विजय ने गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ खेल दिया। दोनों खिलाड़ी विकेटों के बीच उतने तेज नहीं रहे हैं और गुरुवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। बल्लेबाज देरी से रन के लिए दौड़े मगर फील्डर से भी गलती हो गई और गेंद छिटक गई। हालांकि ड्रामा अभी बाकी था। गेंदबाजी कर रहे मेहेदी, फील्डर इस्लाम रब्बी का खराब थ्रो नहीं पकड़ पाए और विजय किसी तरह भागते-भागते क्रीज पार कर गए।
जब रन आउट होते-होते बचे विजय और पुजारा, देखें वीडियो:
हैदराबाद टेस्ट के पहले दिन चेतेश्वर पुजारा फर्स्ट-क्लास सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने चंदू बोर्डे का 52 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए अब तक 1605 रन बना लिए हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=zBzasaHegzs
इस घरेलू सीजन में चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय ने 5 शतकीय साझेदारियां की हैं, यह भारतीय सत्र में किसी जोड़ी द्वारा बनाया गया नया रिकॉर्ड है।
