बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज इमुरूल कायेस सोमवार (6 फरवरी) को यहां अभ्यास मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण करते हुए चोटिल हो गये और वह भारत के खिलाफ नौ फरवरी से होने वाले एकमात्र टेस्ट क्रिकेट मैच में नहीं खेल पाएंगे जो कि मेहमान टीम के लिये बड़ा झटका है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार बांग्लादेश के मीडिया मैनेजर रबीद इमाम ने बताया कि भारत ए के खिलाफ जिमखाना ग्राउंड पर अभ्यास मैच में क्षेत्ररक्षण करते हुए इमुरूल की जांघ में चोट लग गयी। पिछले महीने इसी तरह की चोट के कारण वह न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाये थे।

बांग्लादेश ने उनके स्थान पर मध्यक्रम के बल्लेबाज मोसादेक हुसैन को टीम में शामिल किया है। इसका मतलब है कि तमीम इकबाल के साथ सौम्या सरकार को पारी का आगाज करना पड़ेगा। उन्होंने क्राइस्टचर्च टेस्ट मैच में पहली बार पारी की शुरुआत करके 86 और 36 रन बनाये थे। भारत ए के खिलाफ अभ्यास मैच में इमुरूल पहली पारी में केवल चार रन बनाकर आउट हो गये थे और वह आज (सोमवार, 6 फरवरी) दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिये नहीं उतरे। उनके स्थान पर सरकार ने ही तमीम के साथ पारी की शुरुआत की तथा 25 रन बनाकर पहले विकेट के लिये 71 रन जोड़े। सरकार ने पहली पारी में 52 रन बनाये थे।