भारतीय क्रिकेट टीम को भले ही अभी बांग्लादेश से भिड़ना हो लेकिन उसने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बायें हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का सामना करने के लिये ‘होमवर्क’ पहले ही शुरू कर दिया है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम दो हफ्ते के अंदर यहां पहुंच जायेगी। राजस्थान के बायें हाथ के तेज गेंदबाज अनिकेत चौधरी को टीम में शामिल करने के मुख्य कारणों में से यह एक है। उसकी लंबाई और ठीक ठाक तेजी को देखते हुए अनिकेत बतौर नेट गेंदबाज अधिक महत्वपूर्ण साबित हो सकता है और दायें हाथ के बल्लेबाजों को वह उस तरह का बायें हाथ का कोण मुहैया करा सकता है जैसी कि स्टार्क उच्च स्तर पर गेंदबाजी करते हैं।
अनिकेत ने हाल में भारत ए के लिये अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में चार विकेट हासिल किये थे। भारत के विशेषज्ञ बल्लेबाज दायें हाथ के बल्लेबाज हैं, अनिकेत को न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान रखा गया था जिसमें कोहली एंड कंपनी ने बायें हाथ के ट्रेंट बोल्ट की स्विंग का सफलतापूर्ण सामना किया था।