IND U19 vs MAL U19, Under 19 Asia Cup 2025 LIVE Score: भारत और मलेशिया के बीच अंडर 19 एशिया कप 2025 का 10वां ग्रुप मैच दुबई के द सेवंस स्टेडियम में खेला गया। भारत ने पहले खेलते हुए 7 विकेट खोकर 408 रन बनाए। अभिज्ञान कुंडू ने 209 रनों की नाबाद पारी खेली। जवाब में मलेशिया की टीम 32.1 ओवर में 93 रन पर ऑलआउट हुई और भारत ने 315 रन से मैच जीत लिया। दीपेश देवेंद्रन ने पांच विकेट अपने नाम किए।

IPL 2026 Auction: वेंकटेश अय्यर पर RCB ने लगाया दांव, केकेआर के पूर्व ऑलराउंडर को 16 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

मलेशिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। भारत के लिए कप्तान आयुष म्हात्रे और उपकप्तान विहान मल्होत्रा कुछ खास नहीं कर पाए। वैभव सूर्यवंशी ने 50 रन की तेजतर्रार पारी 26 गेंद पर खेली। उनके अलावा वेदांत त्रिवेदी ने 90 रन बनाए। वहीं अभिज्ञान कुंडू ने नाबाद 209 रन की ऐतिहासिक पारी खेली।

IPL Auction 2026: कैमरन ग्रीन को 25.20 करोड़ में KKR ने खरीदा, बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी

भारतीय टीम के लिए अभिज्ञान कुंडू ने इस पारी में दोहरा शतक लगाकर इतिहास रचा। टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में दूसरी बार 400 प्लस का स्कोर बनाया। मलेशिया के लिए मुहम्मद अकरम ने 10 ओवर में 89 रन देकर पांच विकेट लिए। जवाब में मलेशिया की टीम 100 रन भी नहीं बना पाई। भारत के लिए दीपेश देवेंद्रन ने पांच विकेट लिए।

IPL 2026 Auction LIVE Updates: Watch Here

उनके अलावा उद्धव मोहन को 2 विकेट मिले। वहीं किशन कुमार, खेलिन पटेल और कनिष्क चौहान को 1-1 सफलता मिली। भारतीय टीम अब सीधे सेमीफाइनल में खेलने उतरेगी। यह मैच भारत का श्रीलंका या बांग्लादेश में से किसी एक से होगा। सेमीफाइनल मैच 19 दिसंबर को खेले जाएंगे।

IND U19 vs MAL U19: अभिज्ञान कुंडू का दोहरा शतक, वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड ध्वस्त; अंडर 19 एशिया कप में रचा इतिहास

Live Updates
08:11 (IST) 16 Dec 2025

IND U19 vs MAL U19 LIVE: भारत का आखिरी ग्रुप मैच

भारतीय टीम का यह आखिरी ग्रुप मैच है। भारत ने पिछले मैच में पाकिस्तान को 90 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली थी। मलेशिया की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर है।

08:10 (IST) 16 Dec 2025
IND U19 vs MAL U19 LIVE: कब शुरू होगा मैच?

भारत और मलेशिया के बीच अंडर 19 एशिया कप 2025 का मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा। इस मैच का टॉस आधे घंटे पहले सुबह 10 बजे होगा।

08:08 (IST) 16 Dec 2025

नमस्कार

नमस्कार स्वागत है आपका जनसत्ता.कॉम के इस लाइव ब्लॉग में। इस ब्लॉग में आपको भारत और मलेशिया के बीच होने वाले अंडर 19 एशिया कप 2025 के मैच की सभी ताजा अपडेट्स मिलेंगी। इस मैच के अलावा खेल जगत की अन्य खबरें भी समय-समय पर इस ब्लॉग में आपको मिलती रहेंगी।