IND U19 vs MAL U19, Under 19 Asia Cup 2025 LIVE Score: भारत और मलेशिया के बीच अंडर 19 एशिया कप 2025 का 10वां ग्रुप मैच दुबई के द सेवंस स्टेडियम में खेला गया। भारत ने पहले खेलते हुए 7 विकेट खोकर 408 रन बनाए। अभिज्ञान कुंडू ने 209 रनों की नाबाद पारी खेली। जवाब में मलेशिया की टीम 32.1 ओवर में 93 रन पर ऑलआउट हुई और भारत ने 315 रन से मैच जीत लिया। दीपेश देवेंद्रन ने पांच विकेट अपने नाम किए।

IPL 2026 Auction: वेंकटेश अय्यर पर RCB ने लगाया दांव, केकेआर के पूर्व ऑलराउंडर को 16 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

मलेशिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। भारत के लिए कप्तान आयुष म्हात्रे और उपकप्तान विहान मल्होत्रा कुछ खास नहीं कर पाए। वैभव सूर्यवंशी ने 50 रन की तेजतर्रार पारी 26 गेंद पर खेली। उनके अलावा वेदांत त्रिवेदी ने 90 रन बनाए। वहीं अभिज्ञान कुंडू ने नाबाद 209 रन की ऐतिहासिक पारी खेली।

IPL Auction 2026: कैमरन ग्रीन को 25.20 करोड़ में KKR ने खरीदा, बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी

भारतीय टीम के लिए अभिज्ञान कुंडू ने इस पारी में दोहरा शतक लगाकर इतिहास रचा। टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में दूसरी बार 400 प्लस का स्कोर बनाया। मलेशिया के लिए मुहम्मद अकरम ने 10 ओवर में 89 रन देकर पांच विकेट लिए। जवाब में मलेशिया की टीम 100 रन भी नहीं बना पाई। भारत के लिए दीपेश देवेंद्रन ने पांच विकेट लिए।

IPL 2026 Auction LIVE Updates: Watch Here

उनके अलावा उद्धव मोहन को 2 विकेट मिले। वहीं किशन कुमार, खेलिन पटेल और कनिष्क चौहान को 1-1 सफलता मिली। भारतीय टीम अब सीधे सेमीफाइनल में खेलने उतरेगी। यह मैच भारत का श्रीलंका या बांग्लादेश में से किसी एक से होगा। सेमीफाइनल मैच 19 दिसंबर को खेले जाएंगे।

IND U19 vs MAL U19: अभिज्ञान कुंडू का दोहरा शतक, वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड ध्वस्त; अंडर 19 एशिया कप में रचा इतिहास

Live Updates
16:38 (IST) 16 Dec 2025

IND U19 vs MAL U19 LIVE Score: भारत ने 315 रन से जीता मैच

भारत ने अंडर 19 एशिया कप 2025 में लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए मलेशिया को 315 रन से मात दी। भारत के लिए जीत में हीरो रहे 209 रन की पारी खेलने वाले अभिज्ञान कुंडू और पांच विकेट लेने वाले दीपेश देवेंद्रन।

16:35 (IST) 16 Dec 2025

IND U19 vs MAL U19 LIVE Score: हमजा पंगी 35 रन पर आउट

मलेशिया को कनिष्क चौहान ने 9वां झटका दिया। उन्होंने अपना पहला विकेट लेते हुए एकमात्र सेट बल्लेबाज हमजा पंगी को 35 रन पर आउट किया। वहीं अभी तक दीपेश देवेंद्रन पांच विकेट ले चुके हैं। जबकि किशन, खेलिन, कनिष्क और उद्धव को 1-1 विकेट मिला। मलेशिया का लाइव स्कोर 93/9

16:27 (IST) 16 Dec 2025

IND U19 vs MAL U19 LIVE Score: भारत को चाहिए 2 विकेट

भारतीय टीम जीत से दो विकेट दूर है। अभी तक दीपेश देवेंद्रन पांच विकेट ले चुके हैं। पंगी 34 रन बनाकर टिके हैं और कृष्णमूर्ति 9 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। मलेशिया का स्कोर 30 ओवर के बाद 90/8

16:25 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction: वेंकटेश अय्यर पर RCB ने लगाया दांव, केकेआर के पूर्व ऑलराउंडर को 16 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

केकेआर ने 23.75 करोड़ में वेंकटेश अय्यर को पिछले ऑक्शन में खरीदा था। इस बार उन्हें फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया था। अब आईपीएल 2026 के ऑक्शन में आरसीबी ने उन पर दांव लगाया है लेकिन ऑलराउंडर को 16 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। …अधिक जानकारी
16:00 (IST) 16 Dec 2025

IND U19 vs MAL U19 LIVE Score: खिलन ने दिया 8वां झटका

खिलन पटेल को इस मैच का पहला विकेट मिला और उन्होंने मलेशिया को 8वां झटका दे दिया। अब भारत जीत से दो विकेट दूर है। मलेशिया का स्कोर 57/8

15:39 (IST) 16 Dec 2025

IND U19 vs MAL U19 LIVE Score: दीपेश देवेंद्रन का पंजा

दीपेश देवेंद्रन ने पांच विकेट लेते हुए मलेशिया को सातवां झटका दे दिया है। भारतीय टीम एक ऐतिहासिक जीत के करीब है। मलेशिया का स्कोर 38/7

15:30 (IST) 16 Dec 2025

IND U19 vs MAL U19 LIVE Score: दीपेश को मिली चौथी सफलता

दीपेश देवेंद्रन ने अपना चौथा शिकार किया और मलेशिया को छठा झटका दिया। मलेशिया की टीम ने 33 रन पर ही अपने 6 विकेट गंवा दिए हैं। उनके अलावा किशन कुमार और उद्धव मोहन को 1-1 सफलता मिली है।

15:24 (IST) 16 Dec 2025

IPL Auction 2026: कैमरन ग्रीन को 25.20 करोड़ में KKR ने खरीदा; स्टार्क और कमिंस का रिकॉर्ड टूटा, बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी

आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में कैमरन ग्रीन पर ताबड़तोड़ बोली लगी है। केकेआर ने मारी और ग्रीन को 25.20 करोड़ में अपने साथ जोड़ा। वह आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे विदेशी और ओवरऑल तीसरे सबसे महंगे क्रिकेटर बन गए हैं। …यहां पढ़ें
15:23 (IST) 16 Dec 2025

IND U19 vs MAL U19 LIVE Score: दीपेश ने झटका तीसरा विकेट

मलेशिया की आधी टीम 30 रन पर पवेलियन लौट चुकी है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच के हीरो दीपेश देवेंद्रन ने यहां भी तीन विकेट ले लिए हैं। उनके अलावा किशन कुमार और उद्धव मोहन को 1-1 सफलता मिली है।

15:14 (IST) 16 Dec 2025

IND U19 vs MAL U19 LIVE Score: दीपेश ने झटके दो विकेट

दीपेश देवेंद्रन ने अपना दूसरा विकेट लेते हुए मलेशिया को चौथा झटका दिया। उन्होंने मुहम्मद आलिफ को 1 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। मलेशिया का स्कोर 26/4

15:10 (IST) 16 Dec 2025

IND U19 vs MAL U19 LIVE Score: तेज गेंदबाजों का कहर

भारतीय तेज गेंदबाजों ने पहले 10 ओवर में तीन विकेट लेकर मलेशिया को एकदम बैकफुट पर ला दिया है। दीपेश, किशन और उद्धव को 1-1 विकेट मिला। मलेशिया का स्कोर 21/3

14:49 (IST) 16 Dec 2025

IND U19 vs MAL U19 LIVE Score: भारत की कसी हुई गेंदबाजी

भारतीय गेंदबाज मलेशिया के बल्लेबाजों को आसानी से रन नहीं बनाने दे रहे हैं। 5.4 ओवर में 10 रन पर दो विकेट मलेशिया के गिर गए हैं। एक विकेट किशन ने लिया था। दूसरा झटका उद्धव मोहन ने मलेशिया को दिया।

14:37 (IST) 16 Dec 2025

IND U19 vs MAL U19: अभिज्ञान कुंडू का दोहरा शतक, वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड ध्वस्त; अंडर 19 एशिया कप में रचा इतिहास

भारत और मलेशिया के बीच अंडर 19 एशिया कप 2025 के मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू ने इतिहास रच दिया। उन्होंने नाबाद 209 रन की पारी खेली और टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर बन गए। उन्होंने वो कर दिखाया जो अंडर 19 एशिया कप के 36 साल के इतिहास में किसी भारतीय ने नहीं किया था। …पूरी जानकारी
14:35 (IST) 16 Dec 2025

IND U19 vs MAL U19 LIVE Score: किशन ने दिया पहला झटका

किशन कुमार ने मलेशिया को 1 के स्कोर पर पहला झटका दिया। उन्होंने अजीब वाजदी को क्लीन बोल्ड कर दिया। मलेशिया का स्कोर 2/1

14:30 (IST) 16 Dec 2025

IND U19 vs MAL U19 LIVE Score: किशन की मेडन ओवर से शुरुआत

किशन कुमार ने मेडन ओवर से भारतीय गेंदबाजी की शुरुआत की है। मलेशिया के ओपनर्स अजीब वाजदी और मोहम्मद हेयरिल क्रीज पर हैं। मलेशिया के सामने 409 रन का विशाल लक्ष्य है।

13:56 (IST) 16 Dec 2025

IND U19 vs MAL U19 LIVE Score: मलेशिया के सामने 409 का लक्ष्य

भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए मलेशिया के सामने 7 विकेट पर 408 रन बनाए। अभिज्ञान कुंडू ने 209 रनों की नाबाद पारी खेली और इतिहास रचा। उनके अलावा वेदांत त्रिवेदी ने 90 और वैभव सूर्यवंशी ने 50 रन बनाए।

13:45 (IST) 16 Dec 2025

IND U19 vs MAL U19 LIVE Score: भारत के 400 रन पूरे

भारत का स्कोर 48.5 ओवर में 400 तक पहुंच गया है। टीम के पांच विकेट ही गिरे हैं। अभिज्ञान कुंडू 207 रन बनाकर नाबाद हैं।

13:44 (IST) 16 Dec 2025

IND U19 vs MAL U19 LIVE Score: अभिज्ञान कुंडू ने ठोका दोहरा शतक

अभिज्ञान कुंडू ने 121 गेंद पर छक्का लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया। उन्होंने ऐतिहासिक बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया का स्कोर 394 तक पहुंचा दिया।

13:32 (IST) 16 Dec 2025

IND U19 vs MAL U19 LIVE Score: अभिज्ञान कुंडू ने पूरे किए 150 रन

अभिज्ञान कुंडू ने अपनी शतकीय पारी में 150 रन 106 गेंद पर पूरे कर लिए हैं। वह अभी 151 रन बनाकर नाबाद हैं। भारतीय पारी के अभी चार ओवर बाकी हैं। भारत का स्कोर 46 ओवर के बाद 338/5

13:19 (IST) 16 Dec 2025

IND U19 vs MAL U19 LIVE Score: अभिज्ञान कुंडू का तूफान जारी

अभिज्ञान कुंडू ने शतक लगाने के बाद भी अपनी रफ्तार नहीं थमने दी । उन्होंने अभी तक 100 गेंद पर 142 रन बना लिए हैं। भारत को दूसरी छोर से पांचवां झटका भी लगा और हरवंश सिंह 5 रन पर आउट हुए और वेदांत शतक से चूके। भारत का स्कोर 315/5

13:17 (IST) 16 Dec 2025

IND U19 vs MAL U19: कौन हैं अभिज्ञान कुंडू? अंडर 19 एशिया कप में शतक ठोक सुर्खियों में 17 साल का बल्लेबाज

भारतीय अंडर 19 टीम के 17 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू ने सुर्खियां बटोरी हैं। उन्होंने मलेशिया के खिलाफ शानदार शतक लगाया और टीम इंडिया को शुरुआती झटकों से बाहर निकाला। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के दौरे पर भी विकेटकीपर बल्लेबाज ने जलवा दिखाया था। …पूरी जानकारी
13:08 (IST) 16 Dec 2025

IND U19 vs MAL U19 LIVE Score: वेदांत 90 पर आउट

वेदांत त्रिवेदी 90 रन बनाकर आउट हुए और शतक से चूक गए। उन्होंने चौथे विकेट के लिए शतकवीर अभिज्ञान कुंडू के साथ 209 रन की साझेदारी की। भारत का स्कोर 296/4

12:48 (IST) 16 Dec 2025

IND U19 vs MAL U19 LIVE Score: अभिज्ञान कुंडू का शतक पूरा

अभिज्ञान कुंडू ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 80 गेंद पर अपना शतक पूरा कर लिया है। 17 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने चौका लगाकर सैकड़ा जड़ा। भारत का स्कोर भी इसी के साथ 250 के पार पहुंच गया। वेदांत त्रिवेदी भी 74 रन बनाकर टिके हैं।

12:41 (IST) 16 Dec 2025

IND U19 vs MAL U19 LIVE Score: वेदांत-अभिज्ञान के बीच 150 की पार्टनरशिप

वेदांत त्रिवेदी (72) और अभिज्ञान कुंडू (87) ने चौथे विकेट के लिए 150 रन की साझेदारी पूरी कर ली है। भारत का स्कोर दोनों ने तीन विकेट के नुकसान पर 237 तक पहुंचा दिया। अभी करीब 15 ओवर का खेल इस पारी में बाकी है।

12:36 (IST) 16 Dec 2025
IND U19 vs MAL U19 LIVE Score: वेदांत-अभिज्ञान की अच्छी बल्लेबाजी

वेदांत त्रिवेदी (69) और अभिज्ञान कुंडू (83) ने शुरुआती झटकों से टीम को बाहर निकाला और अब मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। दोनों के बीच अभी तक 143 रन की साझेदारी भी हो चुकी है। भारत का स्कोर 33 ओवर के बाद 230/3

12:25 (IST) 16 Dec 2025

IND U19 vs MAL U19 LIVE Score: भारत का स्कोर 200 पार

भारतीय टीम ने 28.2 ओवर में 200 रन पूरे कर लिए हैं। 87 पर तीन विकेट के बाद अभिज्ञान और वेदांत ने पारी को संभाला और स्कोर 200 पार पहुंचाया। दोनों ने अर्धशतक पूरे कर लिए हैं। 29 ओवर के बाद भारत का स्कोर 203/3

12:18 (IST) 16 Dec 2025
IND U19 vs MAL U19 LIVE Score: वेदांत त्रिवेदी का अर्धशतक पूरा

अभिज्ञान कुंडू के बाद वेदांत त्रिवेदी ने भी अर्धशतक पूरा कर लिया है। वह 54 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी भी पूरी हो गई है। 26 ओवर के बाद भारत का स्कोर 187/3

12:09 (IST) 16 Dec 2025

IND U19 vs MAL U19 LIVE Score: अभिज्ञान ने जड़ा अर्धशतक

अभिज्ञान कुंडू ने 44 गेंद पर शानदार अर्धशतक पूरा कर लिया है। वेदांत त्रिवेदी भी उनका बखूबी साथ निभाते हुए 41 पर खेल रहे हैं। 23 ओवर के बाद भारत का स्कोर 169/3

11:59 (IST) 16 Dec 2025

IND U19 vs MAL U19 LIVE Score: भारत का स्कोर 20 ओवर में 144 रन

20 ओवर का खेल हो चुका है। इंडिया अंडर-19 का स्कोर 3 विकेट पर 144 रन है। अभिज्ञान कुंडू के 35 गेंद में 34 और वेदांत त्रिवेदी के 37 गेंद में 30 रन हैं। दोनों के बीच 60 गेंद में 58 रन की साझेदारी हो चुकी है।

11:50 (IST) 16 Dec 2025

IND U19 vs MAL U19: वैभव सूर्यवंशी का 25 गेंद पर पचासा, अंडर 19 एशिया कप 2025 में लगाए सबसे ज्यादा छक्के

वैभव सूर्यवंशी ने अंडर 19 एशिया कप 2025 में यूएई के खिलाफ 171 रन की पारी के बाद, मलेशिया के खिलाफ 25 गेंद पर पचासा ठोका। उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप बल्लेबाजों में से भी एक हैं। …यहां पढ़ें