साल 2016 में भारत ने क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। इस साल भारतीय टीम ने हर फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया। टेस्ट, वनडे या टी20 भारतीय टीम ने हर जगह अपनी छाप छोड़ी। हम आपको साल 2016 में भारतीय क्रिकेट की उपलब्धियों और खिलाडियों के व्यक्तिगत प्रदर्शन के बारे में बता रहे हैं…

एशिया कप: इस साल 6 मार्च को ढाका के मीरपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए टी-20 एशिया कप फाइनल मुकाबले में भारत ने मेजबान बांग्लादेश टीम को आठ विकेट से हराकर खिताब जीता।

अंडर-19 एशिया कप: भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने साल 2016 का अंत बेहतरीन अंदाज में करते हुए लगातार तीसरी बार अंडर-19 एशिया कप खिताब पर कब्जा कर लिया। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान श्रीलंका को 34 रनों से मात दी और खिताब अपने नाम कर लिया। भारत ने लगातार तीसरी बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है। इससे पहले साल 2012 और 2014 में भारत ने यह खिताब जीता था।

महिला एशिया कप: गत 4 दिसम्बर को बैंकॉक के इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ग्राउंड पर खेले गए फाइनल मैच में भारत ने पाकिस्तान को 17 रनों से हराकर महिला एशिया कप अपने नाम किया। भारतीय टीम ने लगातार छठी बार इस खिताब पर कब्जा किया। भारतीय महिला टीम से पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मिताली राज की शानदार 73 रन पारी की बदौलत पाकिस्तान के सामने 122 रनों का लक्ष्य रखा, पाकिस्तान की टीम सिर्फ 104 ही बना पाई।

अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड: बांग्लादेश में हुए अंडर-19 वर्ल्डकप में भारतीय टीम ईशान किशन की कप्तानी में खिताब जीतने से एक कदम दमर रह गई। इस पूरे टूर्नामेंट में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत की तरफ से ईशान किशन, महिपाल लोमरोर और ऋषभ पंत ने सबका ध्यान अपनी और खींचा। फाइनल में वेस्टइंडीज ने भारत को हराते हुए खिताब पर कब्जा जमाया।

आईसीसी टी20 विश्व कप: क्रिकेट की दुनिया में इस साल भारत में 8 मार्च से 3 अप्रैल तक आईसीसी टी20 विश्व कप का छठा संस्करण खेला गया। सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज ने भारत को मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया। इसके बाद फाइनल में वेस्टइंडीज ने कोलकाता के ईडन गार्डंस में इंग्लैंड को चार विकेट मात देकर दूसरी बार खिताब को अपने नाम किया। विराट कोहली को ‘मैन आॅफ द सीरीज’ चुना गया।

करुण नायर का तिहरा शतक: भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले गए पांचवे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज करुण नायर ने नाबाद 303 रनों की पारी खेली। करुण अपने करियर के तीसरे टेस्ट मैच में अपना पहले ही शतक की शुरुआत तिहरा शतक जड़कर किया। वीरेंद्र सहवाग के बाद करुण नायर तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने।

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का सफाया: इस साल भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले न्यूजीलैंड की टीम का 3-0 से और फिर इंग्लैंड की टीम का पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 4-0 से हराया। भारतीय टीम ने विराट कोहली के कप्तानी में लगातार 18 टेस्ट मैचों में अजेय रहने का रिकॉर्ड भी बनाया।

आर अश्विन: भारतीय टीम को आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग नंबर वन बनाने में रविचंद्रन अश्विन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। अश्विन ने साल 2016 में 12 मैचों में 72 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 बार पारी में 5 विकेट और 3 बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया। अश्विन इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने। इसके साथ ही अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। आर अश्विन को उनके आॅलराउंड प्रदर्शन के लिए आईसीसी ने वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर और टेस्ट क्रिकेटर आॅफ द ईयर के खिताब से नवाजा।

विराट कोहली: विराट कोहली ने साल 2016 में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए खूब रन बटोरे। वनडे और टी20 की तरह कोहली ने इस साल टेस्ट में भी धमाल मचाया। विराट ने इस साल टेस्ट मैचों में करीब 80 की औसत से 1215 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 दोहरे शतक भी लगाए। एक साल में 3 दोहरे शतक लगाने वाले विराट कोहली पहले भारतीय क्रिकेटर हैं। इससे पहले विराट कोहली ने प्रथम श्रेणी में एक भी दोहरा शतक नहीं लगाया था।

