वर्तमान समय में विश्व क्रिकेट के विध्वसंक बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली जब रन बनाने की बात होती है तो भले ही दिल खोलकर रन बनाते चले जाते हैं लेकिन, असल जीवन में वह कंजूस हैं। यह बात कही है विराट के अच्छे दोस्त और भारतीय टीम के मजाकिया और हाजिर जवाब खिलाड़ी युवराज सिंह ने। रेडियो मिर्ची को दिए इंटरव्यू के दौरान युवराज सिंह ड्रेसिंग रूम के माहौल और साथी खिलाड़ियों के साथ होने वाले हंसी मजाक के बारे में दिल खोलकर बोले। उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों का जमकर मजा लिया और विराट कोहली को टीम का सबसे कंजूस खिलाड़ी बताया। उन्होंने इस इंटरव्यू में अपने क्रिकेट करियर, टीम और साथी खिलाड़ियों के बारे में कई रोचक खुलासे भी किए। इस इंटरव्यू में टी-20 स्पेशलिस्ट युवी से कुल 20 सवाल किए गए, जिनका युवी ने ईमानदारी के साथ जवाब दिए।

युवराज सिंह ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘वैसे तो टीम में बहुत सारे कंजूस हैं, खासकर सीनियर प्लेयर्स। मैं उनका नाम नहीं बता सकता क्योंकि यह बहुत ही संवेदनशील मामला है। मुझे नहीं पता मैं इसे कैसे परिभाषित करूं। विराट के साथ यह आपका है और यह मेरा है, इसका पैसा मैं चुकाउंगा और इसका आप चुकाएंगे वाला मामला है। हमारे पंजाबी कल्चर में ऐसा नहीं होता, अगर हम बाहर जाते हैं तो सिर्फ एक व्यक्ति को ही सबके लिए पैसे चुकाने होते हैं लेकिन, कुछ लोग अलग होते हैं और विराट उसमें से एक है, वह बहुत कंजूस है। इसलिए जब भी हम बाहर जाते हैं मैं ही पैसे देता हूं, विराट से पैसे दिलवाने के लिए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ती है।’

Read Also: युवराज सिंह ने कहा- धोनी नहीं उठाते हैं मेरा फोन, रहते हैं बिजी

अपने खास दोस्त आशीष नेहरा के बारे में युवी ने कहा, ‘नेहरा भी कई मौकों पर अपनी जेब ढीली नहीं करते। वह आमतौर पर काफी अच्छे से बर्ताव करते हैं लेकिन, कभी-कभार वह भी कंजूसी दिखाते हैं। जब उनकी शादी हुई थी तो नेहरा कहते थे कि प्लीज मेरी बात मानो, मुझे अपनी पत्नी और बच्चों का ध्यान भी रखना है। मैं ज्यादा पैसा खर्च नहीं कर सकता।’ युवराज सिंह ने साथ ही यह भी कहा, ‘ऐसा नहीं है कि ये सभी बहुत कंजूस खिलाड़ी हैं, यह सिर्फ हमारे बीच का मजाक है, सब एक-दूसरे को टोपी पहनाना चाहते हैं कि पैसे कौन देगा।’

Read Also: युवराज के YWC की लॉन्चिंग में Ex गर्लफ्रेंड दीपिका के करीब दिखे युवी

युवराज ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ पर भी मजाक किया। उन्होंने कहा, ‘सीनियर खिलाड़ियों में मैं जिसका नाम ले सकता हूं वो जवागल श्रीनाथ हैं। उनके साथ काफी क्रिकेट खेलने के बाद उन्होंने एक दिन सबको दाल चावल की पार्टी दी और हमने ट्विटर पर एक फोटो शेयर करते हुए कहा, ‘श्रीनाथ जी 15 साल के बाद पार्टी देने के लिए आपका शुक्रिया।’ युवराज सिंह ने अपनी संस्था ‘युवीकैन’ के बारे में बताया, ‘यूवीकैन का मतलब है आप और मैं साथ में है। हम साथ में मिलकर कैंसर से लड़ेंगे। यही इसका मकसद है, जिससे इस बीमारी से पार पाया जा सके।’

देखें इंटरव्यू का वीडियो: