आॅस्ट्रेलिया में चल रहे बिग बैश लीग में एक और क्षेत्ररक्षण का जबरदस्त नमूना देखने को मिला एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच मैच के दौरान। बिग बैश लीग में ये दोनों टीमें नीचे से पहले दो स्थान पर हैं। इन दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट में आखिरी स्थान पर ना रहना पड़े इसके लिए जोरदार मुकाबले हुआ। दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतकर आखिरी स्थान पर रहने से बचना चाहती थीं। इसी कोशिश में एडिलेड स्ट्राइकर्स के 34 वर्षीय तेज गेंदबाज बेन लॉफलिन ने मेलबर्न रेनेगेड्स के कप्तान आॅरोन फिंच का शानदार कैच लपक अपनीटीम की संभावनाओं को जिंदा रखना चाहा।

बेन लॉफलिन ने आॅरोन फिंच के एक उंचे शॉट को पीछे की तरफ दौड़ते हुए हवा में छलांग लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ लिया। बिग बैश लीग का स्टेज ग्रुप मुकाबला अपने अंतिम पड़ाव पर है। यह सीजन दोनों टीमों के लिए निराशाजनक रहा है और दोनों ने अब तक मात्र दो दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम बिग बैश लीग के इस संस्करण में अंतिम स्थान पर रहने से बच जाती। इन दोनों टीमों को इस टूर्नामेंट में अब मात्र दो दो मुकाबले खेलने हैं। दोनों टीमें एक दूसरे को अंतिम स्थान पर ढकेलने के लिए इस मैच में जोर आजमाइश कर रही थीं।

आॅरोन फिंच मेलबर्न रेनेगेड्स के कप्तान हैं। उन्हें विश्व क्रिकेट के सबसे विस्फोटक टॉप आॅर्डर बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है। बेन लॉफलिन घरेलु क्रिकेट में विक्टोरिया टीम के लिए खेलते हैं। उन्होंने आॅस्ट्रेलिया के लिए 5 वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेले हैं। बिग बैश का यह संस्करण विभिन्न टीमों के खिलाडियों द्वारा बैटिंग, बॉलिंग ओर फील्डिंग तीनों ही क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन का गवाह बन चुका है। मेलबर्न रेनगेड्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ पहले 5 ओवर में 55 रन बना लिए थे और कोई विकेट नहीं गवांया था। कप्तान आॅरोन फिंच और मॉर्कस हैरिस की जोड़ी मैदान पर थी। इन दोनों की बल्लेबाजी को देखकर लग रहा था की मेलबर्न रेनेगेड्स 200 से ज्यादा का स्कोर बनाएगा।

इस बीच एडिलेड स्ट्राइकर्स के गेंदबाज माइकल नेसर ने आॅरोन फिंच को आॅफ स्टंप के बाहर लेंथ डिलिवरी डाली, जिस पर फिंच ने हवा में शॉट खेला और मिस हिट कर बैठे। गेंद एक्स्ट्रा कवर के उपर हवा में चली गई। उस ओर कोई खिलाड़ी हीं था और आॅरोन फिंच को लगा की वो बच जाएंगे। इस बीच बेन लॉफलिन ने तेज दौड़ लगाते हुए गेंद तक पहुंचने की कोशिश की। जब लॉफलिन को लगा की वो समय रहते गेंद के नीचे नहीं पहुंच पाएंगे तो उन्होंने हवा में चीते की तरह छलांग लगा दी और गेंद को हवा में ही लपक लिया।