Pakistan vs Bangladesh:  पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 94 रनों से हराकर वर्ल्ड कप के अपने अंतिम लीग मैच को जीत लिया। इस जीत के बावजूद पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सकी। 316 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को सौम्या सरकार के रूप में पहला झटका लगा। सौम्य सरकार मोहम्मद आमिर की गेंद पर फखर जमान को अपना कैच थमा बैठे। सरकार 22 रन बनाकर आउट हुए। सरकार के बाद तमीम भी कुछ खास नहीं कर सकें और 8 रन बनाकर शाहिन अफरीदी की एक बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने 316 रनों का लक्ष्य रखा। पाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक 100 रन इमाम उल हक ने बनाए। वहीं बाबर आजम भी टीम के लिए अहम 96 रन जोड़ने में कामयाब हुए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम को मोहम्मद सैफुद्दीन ने फखऱ जमान के रूप में पहला झटका दिया। फखर जमान 13 रन बनाकर मेहदी हसन को कैच थमा बैठे।

फखर जमान के आउट होने के बाद इमाम उल हक और बाबर आजम के बीच 157 रनों की साझेदारी हुई। मोहम्मद सैफुद्दीन ने बाबर को 96 पर एलबीडब्ल्यू आउट कर इस साझेदारी को तोड़ने का काम किया। इसी दौरान इमाम उल हक ने वर्ल्ड कप का अपना पहला शतक भी जमाया। 100 के स्कोर पर वह मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर हिट विकेट होकर पवेलियन लौट गए। इमाम उल हक के बाद मोहम्मद हफीज भी मेहदी हसन की गेंद पर शाकिब को अपना कैच थमा बैठे।