ICC World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम अपना पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत चुकी है। रविवार 9 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला होना है। इससे पहले बारिश के चलते भारतीय टीम अभ्यास नहीं कर पाई थी। साउथ अफ्रीका टीम के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ‘कॉफी डेट’ पर गए थे। जसप्रीत और भुवी साउथैम्पटन के एक रेस्तरां में लुत्फ उठाने गए थे। दोनों कॉफी के मजे ले रहे हैं। बीसीसीआई ने दोनों का वीडियो पोस्ट किया। इसका टाइटल है, ‘क्या हुआ जब दो तेज गेंदबाज ट्रेनिंग के बाद स्थानीय कॉफी शॉप में गए?’ वीडियो काफी मजेदार है, वीडियो में बुमराह से भुवी कहते हैं कि यह फास्ट बॉलिंग कॉफी डेट हो रही है।
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोनों ने शानदार गेंदबाजी की थी। दोनों ने 2-2 विकेट चटकाए थे। भारत को इस मुकाबले में 6 विकेट से जीता मिली थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों पर काफी कुछ निर्भर करेगा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बुमराह ग्रीन टी पिते नजर आ रहे हैं।
बुमराह खुद कहते हैं कि वही ग्रीन टी पी रहे हैं क्योंकि उन्हें ग्रीन टी पीना काफी पसंद है। भुवी इस दौरान बुमराह को छेड़ते हुए कहते हैं कि यह ग्रीन टी इसलिए पी रहा है ताकि इसके सिक्स पैक एब्स बने रहे। हालांकि बुमराह हंसते है और कहते हैं कि इससे फैट कम होता है।भुवनेश्वर कुमार कहते हैं वे लोग अक्सर डिनर पर साथ बाहर जाते हैं लेकिन कॉफी के लिए नहीं जाते। इस दौरान दोनों ने जमकर मस्ती की और साथ फोटो भी निकलवाए।