ICC World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंकाई क्रिकेट में रार नजर आ रही है। पूर्व खिलाड़ी महेला जयवर्धने ने एंजेलो मैथ्यूज पर राजनीति करने का आरोप लगाया तो उन्होंने पलटवार कर इसका जवाब दिया है। मैथ्यूज ने ट्वीट कर कहा ‘टीम के लिए चिंता करने के लिए शुक्रिया। सभी का अपना-अपना मत होता है एमजे (महेला जयवर्धने) का भी है। लेकिन उनकी कुछ टिप्पणियों से आहत हूं। फिलहाल मेरा पूरा ध्यान वर्ल्ड कप की तरफ है मैं महेला से अनुरोध करता हूं कि वह अपने अनुभव के जरिए हमारी मदद करें। और इस महत्वपूर्ण समय में टीम का साथ दें।’

गौरतलब है कि श्रीलंका के पूर्व कप्तान रहे 41 वर्षीय जयवर्धने ने मैथ्यूज और दिनेश चंडीमल पर क्रिकेट पर राजनीति करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि हमें उम्मीद थी कि मैथ्यूज कप्तान के तौर पर बेहतरीन काम करेंगे लेकिन उन्होंने इस खेल में राजनीति को जोड़ दिया। उन्होंने अन्य लोगों को यह अधिकार दे दिया कि वह निर्णय लें। मैंने उनके सामने भी इस पर बात की थी लेकिन उन्होंने मेरी बातों पर गौर नहीं किया। जिसका नतीजा यह है कि आज टीम की स्थिति बेहद खराब है।

उन्होंने आगे कहा श्रीलंकाई क्रिकेट के लिए पहला नियम है कि अगर आप टीम के कप्तान हैं तो आपको निर्णय लेने होंगे न कि कोई बाहरी शख्स टीम को प्रभावित करे। मेरे सन्यास लेने के बाद से टीम में सीरीज और टूर्नामेंट के हिसाब से कप्तान बदलते रहे हैं। यह एक बेहद ही चिंता का विषय है।

बता दें कि श्रीलंका की टीम ने वर्ल्ड कप से पहले एक चौंकाने वाला बदलाव किया है। 30 साल के दिमुथ करुणारत्ने को वर्ल्ड कप के लिए टीम की कमान सौंपी है। उन्होंने श्रीलंका के लिए अबतक सिर्फ 17 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 15.83 के औसत से 190 रन बनाए हैं। वह इससे पहले टेस्ट टीम के कप्तान थे जबकि वनडे की कप्तानी लसिथ मलिंगा संभाल रहे थे।