आप नेता और क्रिकेट फैन कुमार विश्वास लॉर्ड्स में वर्ल्ड कप फाइनल मैच में भारत और इंग्लैंड के बीच जारी मैच पर लगातार ट्वीट कर रहे हैं। लेकिन एक बार वो गलत ट्वीट कर फंस गये। जल्दबाजी में उन्होंने पुराना ट्वीट डिलीट और फिर से नया ट्वीट किया। तब तक सोशल मीडिया पर एक्टिव लोगों ने उनके ट्वीट का स्क्रीन शॉट ले लिया था। और जब कुमार विश्वास ने नया ट्वीट किया तो उन्हें बताने लगे कि पहले सही जानकारी लीजिए फिर ट्वीट कीजिए। दरअसल कुमार विश्वास ने टीम इंडिया की महिला बैट्समैन पूनम राउत की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए लिखा कि पूनम ने अंग्रेज खिलाड़ियों के खिलाफ क्या शानदार बल्लेबाजी की है! लेकिन कुमार विश्वास ने जल्दबाजी में पूनम की जगह स्मृति लिख दिया। लेकिन टीम इंडिया की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना फाइनल मैच में जीरो पर आउट हो गई थी। कुमार विश्वास ने इसे डिलीट किया फिर एक ट्वीट करते हुए पूनम राउत की बल्लेबाजी की तारीफ की।
What a “Rout”ing knock Punam #WWC17Final
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) July 23, 2017
जितना ज्ञान था उतना पहले बाँट तो दिया था! फिर क्यों घड़ी घड़ी नौटंकी करते ही मियाँ? pic.twitter.com/OZUssaiZKk
— Chilum Addict™ (@chilmi_choo) July 23, 2017
Hum sabhi ko VISHVAS hai Jo KUMAR ji ne kaha hai……
— AnmoL (@AnmolP10) July 23, 2017
Sir Smriti toh 0 pe out hogayi thi
— Tousif Khalid Ansari (@cricfanatictous) July 23, 2017
Congratulation aap kavi h cricket m dilchaspi bhi h
— Bhuvan Dwivedi (@BhuvanDwivedi1) July 23, 2017