अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर परिषद (आइसीसी) पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह-उल-हक को उनकी टीम के आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहली बार नंबर एक पर बनने पर 21 सितंबर को टेस्ट गदा सौंपेगी। आइसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार विश्व की सर्वोच्च क्रिकेट संस्था के सीइओ डेविड रिचर्डसन लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मिस्बाह को यह प्रतिष्ठित गदा सौंपेंगे। वर्तमान रैंकिंग प्रणाली के 2003 में लागू होने के बाद पाकिस्तान पहली बार नंबर एक टेस्ट टीम बना है। उसने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज 2-2 से ड्रॉ खेलने पर यह उपलब्धि हासिल की। इस बीच श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को घरेलू सीरीज में 3-0 से हरा दिया, जबकि भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में मैच बारिश की भेंट चढ़ गया, जिससे पाकिस्तान को फायदा मिला।