आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का 39वां मुकाबला श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा। चेस्टर ली-स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड पर होने वाले इस मैच के दौरान हल्की फुल्की बारिश की संभावना है। हालांकि, इससे शायद ही मैच पर कुछ असर पड़े। कुछ ओवर भले ही कम किए जा सकते हैं। मौसम विभाग की मानें तो दिनभर बादल छाए रहेंगे, लेकिन सूरज भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराता रहेगा। दिन का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। इंग्लैंड के मैदान पर श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें तीसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले दो मुकाबलों में वेस्टइंडीज ने एक में जीत हासिल की थी, जबकि एक मैच रद्द हो गया था।

चेस्टर-ली-स्ट्रीट की पिच सामान्यतया बल्लेबाजी के लिए मुफीद मानी जाती है। श्रीलंका-वेस्टइंडीज के मैच में भी इसमें कुछ खास बदलाव नहीं होने वाला है। इस मैदान पर हुए पिछले मैच में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती थी। पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। हालांकि, यदि टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी चुन ले तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए।

Live Blog

14:14 (IST)01 Jul 2019
पेसरों को नहीं खेल पा रहे गेल और होप

क्रिस गेल और शाई होप दोनों ही इस वर्ल्ड कप में पेसरों की गेंद पर आउट हुए हैं। श्रीलंका के पास भी लसिथ मलिंगा जैसा तेज गेंदबाज है, जो वर्ल्ड कप के इतिहास में दो बार हैट्रिक ले चुके हैं। वे इस वर्ल्ड कप में भी एक मैच में 4 विकेट ले चुके हैं।

13:42 (IST)01 Jul 2019
शाई होप के फॉर्म में लौटने की उम्मीद

वेस्टइंडीज के शाई होप ने पिछले 10 वनडे मे 42.55 के औसत और 78.16 के स्ट्राइक रेट से 383 रन बनाए हैं। हालांकि, वे इस वर्ल्ड कप की 6 पारियों में 32 के औसत और 67.13 के स्ट्राइक रेट से 192 रन ही बना पाए हैं। वे इस मैच में अपने स्ट्राइक रेट और औसत दोनों को ही सुधारना चाहेंगे।

13:16 (IST)01 Jul 2019
श्रीलंकाई कप्तान को खेलनी होगी बेहतरीन पारी

श्रीलंकाई टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने पिछले 6 वनडे में 51.40 के औसत से 257 रन बनाए हैं। वे अपनी टीम के दूसरे हाइएस्ट स्कोरर हैं। करुणारत्ने की कोशिश होगी कि वे इस मैच में उपयोगी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाएं।

12:54 (IST)01 Jul 2019
बीमारी के कारण नुआन स्वदेश लौटे

श्रीलंका के नुआन प्रदीप चिकनपॉक्स के कारण स्वदेश लौट गए हैं। उनकी जगह कसुन रजित को टीम में शामिल किया गया है। नुआन ने इस वर्ल्ड कप में 3 मैच में 5 विकेट लिए हैं। वे अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में तीसरे नंबर पर हैं।

12:12 (IST)01 Jul 2019
थिसारा परेरा को फॉर्म की तलाश

दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडरों में शामिल श्रीलंका के थिसारा परेरा का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में अब तक निराशाजनक रहा है। वे 5 पारियों 11.80 के औसत से 59 रन ही बना पाए हैं। उनसे से ज्यादा रन तो स्पिनर धनंजय डिसिल्वा (73 रन) के हैं।

11:41 (IST)01 Jul 2019
फिर बड़ी पारी खेल सकते हैं कुसल परेरा

श्रीलंका के ओपनर कुसल परेरा ने अब तक 5 पारियों में 191 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 38.20 और स्ट्राइक रेट 105.52 का रहा। वे अपनी टीम के लिए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। परेरा ने 2 अर्धशतक लगाए। उनका हाइएस्ट स्कोर 78 है।

11:18 (IST)01 Jul 2019
मलिंगा से फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

लसिथ मलिंगा श्रीलंका के लिए इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 5 मैच में 9 विकेट लिए हैं। मलिंगा ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 4 विकेट लिए थे। वे वैसा प्रदर्शन वेस्टइंडीज के खिलाफ भी दोहराना चाहेंगे।

10:50 (IST)01 Jul 2019
वेस्टइंडीज को नहीं मिल रही अच्छी शुरुआत

वेस्टइंडीज को पिछले मुकाबलों में ओपनरों से अच्छी शुरुआत नहीं मिली है। क्रिस गेल के जोड़ीदार के तौर पर इस मैच में सुनील एम्बरीस उतरे, लेकिन दोनो केवल 10 रन की साझेदारी कर पाए। इससे पहले गेल के साथ शाई होप और इविन लेविस भी ओपनिंग कर चुके हैं, लेकिन तब भी टीम को बढ़िया शुरुआत नहीं मिल पाई थी।

10:10 (IST)01 Jul 2019
वेस्टइंडीज के शेल्डन कॉटरेल अपनी टीम के हाइएस्ट विकेटटेकर

वेस्टइंडीज के शेल्डन कॉटरेल ने अपनी गेंदबाजी से इस वर्ल्ड कप में सबको प्रभावित किया है। वे 7 मैच में अब तक 11 विकेट ले चुके हैं। वे इस टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

09:48 (IST)01 Jul 2019
लारा को पीछे छोड़ने के लिए गेल को 55 रन की दरकार

इस मैच में गेल की नजर वेस्टइंडीज के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने पर होगी। वे अब तक 295 वनडे में 10351 रन बना चुके हैं। इस मामले में उनसे आगे ब्रायन लारा हैं। लारा ने 299 वनडे में 10405 रन बनाए हैं। गेल को उन्हें पीछे छोड़ने के लिए 55 रन और चाहिए।

09:26 (IST)01 Jul 2019
क्रिस गेल वेस्टइंडीज के टॉप स्कोरर

वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने इस वर्ल्ड कप में अब तक 6 पारियों में 200 रन बनाए हैं। वे टीम के टॉप स्कोरर हैं। इस दौरान गेल का औसत 33.33 और स्ट्राइक रेट 96.15 का रहा है। उन्होंने 200 रन बनाने के लिए 24 चौके और 10 छक्के लगाए।

09:09 (IST)01 Jul 2019
वर्ल्ड कप में भी श्रीलंका के खिलाफ वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों के बीच अब तक कुल 8 मैच खेले गए हैं। इनमें वेस्टइंडीज की टीम 4 मैच में जीत हासिल करने में सफल रही है। श्रीलंका के खाते में 3 जीत आई हैं। दोनों के बीच खेला गया एक मैच बेनतीजा रहा है।

08:50 (IST)01 Jul 2019
वनडे में श्रीलंका के खिलाफ वेस्टइंडीज का सक्सेस रेट 50%

श्रीलंका और वेस्टइंडीज ने अब तक एक दूसरे के खिलाफ 56 वनडे खेले हैं। इनमें से वेस्टइंडीज ने 28 में जीत हासिल की है। वहीं, श्रीलंका को 25 मुकाबलों में सफलता मिली है। तीन मैच में बेनतीजा रहे हैं।

08:32 (IST)01 Jul 2019
दोनों टीमें सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर

श्रीलंका अंक तालिका में 7वें नंबर पर है। उसके 7 मैच में 6 अंक है। वेस्टइंडीज के इतने ही मैच में 3 अंक ही हैं। वह अंक तालिका में 9वें नंबर पर है। दोनों ही टीमें सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला अपनी महज अपनी प्रतिष्ठा बचाने का एक जरिया है।