आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का 39वां मुकाबला श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा। चेस्टर ली-स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड पर होने वाले इस मैच के दौरान हल्की फुल्की बारिश की संभावना है। हालांकि, इससे शायद ही मैच पर कुछ असर पड़े। कुछ ओवर भले ही कम किए जा सकते हैं। मौसम विभाग की मानें तो दिनभर बादल छाए रहेंगे, लेकिन सूरज भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराता रहेगा। दिन का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। इंग्लैंड के मैदान पर श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें तीसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले दो मुकाबलों में वेस्टइंडीज ने एक में जीत हासिल की थी, जबकि एक मैच रद्द हो गया था।
चेस्टर-ली-स्ट्रीट की पिच सामान्यतया बल्लेबाजी के लिए मुफीद मानी जाती है। श्रीलंका-वेस्टइंडीज के मैच में भी इसमें कुछ खास बदलाव नहीं होने वाला है। इस मैदान पर हुए पिछले मैच में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती थी। पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। हालांकि, यदि टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी चुन ले तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए।
क्रिस गेल और शाई होप दोनों ही इस वर्ल्ड कप में पेसरों की गेंद पर आउट हुए हैं। श्रीलंका के पास भी लसिथ मलिंगा जैसा तेज गेंदबाज है, जो वर्ल्ड कप के इतिहास में दो बार हैट्रिक ले चुके हैं। वे इस वर्ल्ड कप में भी एक मैच में 4 विकेट ले चुके हैं।
वेस्टइंडीज के शाई होप ने पिछले 10 वनडे मे 42.55 के औसत और 78.16 के स्ट्राइक रेट से 383 रन बनाए हैं। हालांकि, वे इस वर्ल्ड कप की 6 पारियों में 32 के औसत और 67.13 के स्ट्राइक रेट से 192 रन ही बना पाए हैं। वे इस मैच में अपने स्ट्राइक रेट और औसत दोनों को ही सुधारना चाहेंगे।
श्रीलंकाई टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने पिछले 6 वनडे में 51.40 के औसत से 257 रन बनाए हैं। वे अपनी टीम के दूसरे हाइएस्ट स्कोरर हैं। करुणारत्ने की कोशिश होगी कि वे इस मैच में उपयोगी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाएं।
श्रीलंका के नुआन प्रदीप चिकनपॉक्स के कारण स्वदेश लौट गए हैं। उनकी जगह कसुन रजित को टीम में शामिल किया गया है। नुआन ने इस वर्ल्ड कप में 3 मैच में 5 विकेट लिए हैं। वे अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में तीसरे नंबर पर हैं।
दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडरों में शामिल श्रीलंका के थिसारा परेरा का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में अब तक निराशाजनक रहा है। वे 5 पारियों 11.80 के औसत से 59 रन ही बना पाए हैं। उनसे से ज्यादा रन तो स्पिनर धनंजय डिसिल्वा (73 रन) के हैं।
श्रीलंका के ओपनर कुसल परेरा ने अब तक 5 पारियों में 191 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 38.20 और स्ट्राइक रेट 105.52 का रहा। वे अपनी टीम के लिए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। परेरा ने 2 अर्धशतक लगाए। उनका हाइएस्ट स्कोर 78 है।
लसिथ मलिंगा श्रीलंका के लिए इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 5 मैच में 9 विकेट लिए हैं। मलिंगा ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 4 विकेट लिए थे। वे वैसा प्रदर्शन वेस्टइंडीज के खिलाफ भी दोहराना चाहेंगे।
वेस्टइंडीज को पिछले मुकाबलों में ओपनरों से अच्छी शुरुआत नहीं मिली है। क्रिस गेल के जोड़ीदार के तौर पर इस मैच में सुनील एम्बरीस उतरे, लेकिन दोनो केवल 10 रन की साझेदारी कर पाए। इससे पहले गेल के साथ शाई होप और इविन लेविस भी ओपनिंग कर चुके हैं, लेकिन तब भी टीम को बढ़िया शुरुआत नहीं मिल पाई थी।
वेस्टइंडीज के शेल्डन कॉटरेल ने अपनी गेंदबाजी से इस वर्ल्ड कप में सबको प्रभावित किया है। वे 7 मैच में अब तक 11 विकेट ले चुके हैं। वे इस टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
इस मैच में गेल की नजर वेस्टइंडीज के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने पर होगी। वे अब तक 295 वनडे में 10351 रन बना चुके हैं। इस मामले में उनसे आगे ब्रायन लारा हैं। लारा ने 299 वनडे में 10405 रन बनाए हैं। गेल को उन्हें पीछे छोड़ने के लिए 55 रन और चाहिए।
वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने इस वर्ल्ड कप में अब तक 6 पारियों में 200 रन बनाए हैं। वे टीम के टॉप स्कोरर हैं। इस दौरान गेल का औसत 33.33 और स्ट्राइक रेट 96.15 का रहा है। उन्होंने 200 रन बनाने के लिए 24 चौके और 10 छक्के लगाए।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों के बीच अब तक कुल 8 मैच खेले गए हैं। इनमें वेस्टइंडीज की टीम 4 मैच में जीत हासिल करने में सफल रही है। श्रीलंका के खाते में 3 जीत आई हैं। दोनों के बीच खेला गया एक मैच बेनतीजा रहा है।
श्रीलंका और वेस्टइंडीज ने अब तक एक दूसरे के खिलाफ 56 वनडे खेले हैं। इनमें से वेस्टइंडीज ने 28 में जीत हासिल की है। वहीं, श्रीलंका को 25 मुकाबलों में सफलता मिली है। तीन मैच में बेनतीजा रहे हैं।
श्रीलंका अंक तालिका में 7वें नंबर पर है। उसके 7 मैच में 6 अंक है। वेस्टइंडीज के इतने ही मैच में 3 अंक ही हैं। वह अंक तालिका में 9वें नंबर पर है। दोनों ही टीमें सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला अपनी महज अपनी प्रतिष्ठा बचाने का एक जरिया है।