अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता तथा डीआरएस में ‘अंपायर की कॉल’ में बदलाव किए हैं। आचार संहिता के अपराधों की सूची या प्रत्येक अपराध के लिए चेतावनी, जुर्माना निलंबन आदि में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन संहिता का उल्लंघन करने वाले खिलाड़ी के नाम पर नकारात्मक अंक जमा होंगे जिससे लगातार गलतियां करने वाले खिलाड़ी को निलंबित किया जा सकता है। नकारात्मक अंक किसी भी खिलाड़ी के खाते में दो साल तक जमा रहेंगे तथा सभी खिलाड़ी 22 सितंबर से शून्य बैलेंस से शुरूआत करेंगे। एलबीडब्ल्यू को लेकर ‘अंपायर की कॉल’ से संबंधित डीआरएस के नियम भी 22 सितंबर से ही प्रभावी होंगे। इन नियमों के तहत पहला मैच रविवार (25 सितंबर) को दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के बीच बेनोनी में खेला जाएगा।