गेंदबाजी में लय और रफ्तार के लिए जाने जाने वाले इंग्लैंड के गेंदबाज जोफ्रा ऑर्चर एक बार फिर अपनी गेंदबाजी को लेकर चर्चा में हैं। आईसीसी विश्व कप 2019 के 12वें मुकाबले में इंग्लैंड और बांग्लादेश का आमना सामना हुआ। इस दौरान इंग्लैंड की टीम ने बांग्लादेश को 106 रन से हरा दिया। इस दौरान जोफ्रा ऑर्चर ने एक ऐसी गेंद फेंकी की स्टंप्स को छुकर गेंद सीधा सीमा रेखा बाहर जा गिरी। इस गेंद को लेकर सोशल मीडिया से लेकर हर जगह वीडियो वायरल हो रही है। जोफ्रा की यह बॉल चर्चा का विषय बनी हुई है।
बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 106 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड ने रॉय और बेयरस्टो की बदौलत तेज शुरूआत की जिससे टीम ने पहले पावरप्ले में 67 रन बनाकर 15 ओवर में 100 रन पूरे किये। रॉय और रूट ने दबदबे को कायम रखा जिससे मेजबानों ने 30.4 ओवर में 200 रन पूरे किये। इंग्लैंड ने दूसरा विकेट 32वें ओवर में रूट के रूप में गंवाया जो एक धीमी गेंद पर स्टंप गिरा बैठे। 35वें ओवर में रॉय ने मेहदी हसन की गेंद पर लगातार तीन छक्के जड़कर 120 गेंद में अपने 150 रन पूरे किये लेकिन अगली गेंद पर एक्स्ट्रा कवर पर मुर्तजा को कैच दे बैठे।
Have you ever seen a ball go for ‘six’ after hitting the stumps?#WeAreEngland #CWC19 pic.twitter.com/nL2SToZ8iC
— ICC (@ICC) June 8, 2019
बटलर और मोर्गन ने फिर जिम्मेदारी संभाली। बटलर ने मोसादेक हुसैन की गेंद पर दो छक्के और एक चौका लगाकर इंग्लैंड को 38वें ओवर में 250 रन के पार कराया। हालांकि ये दोनों क्रमश: 46वें और 47वें ओवर में आउट हो गये जबकि बेन स्टोक्स (06) भी सस्ते में पवेलियन लौट गये। लियाम प्लंकेट (27) और क्रिस वोक्स (18) ने कुछ शाट लगाकर इंग्लैंड को 400 रन के करीब पहुंचाया। बांग्लादेश के लिये मोहम्मद सैफुद्दीन (78 रन देकर दो विकेट) और मेहदी हसन (67 रन देकर दो विकेट) ने दो दो विकेट हासिल किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 280 पर ही सिमट गई और टीम को 106 रन का सामना करना पड़ा। हालांकि शाकिब अल हसन ने साहसिक पारी खेलते हुए टीम के लिए 153 रन की पारी खेली लेकिन उनकी पारी से भी बांग्लादेश जीत नहीं सकी
