HK vs OMAN, Hong Kong vs Oman Playing 11, Dream 11 Team Prediction Today Match LIVE Cricket Score Updates: आईसीसी टी 20 विश्व कप क्वालीफायर का 13 वां मैच हांगकांग और ओमान के बीच खेला जाएगा। अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में 20 अक्टूबर को यह रोमांचक मुकाबला शुरू किया जाएगा। यूएई वर्तमान में चल रहे 2019 आईसीसी टी 20 विश्व कप क्वालीफायर की मेजबानी कर रहा है।15 दिनों के इस आयोजन में कुल 14 राष्ट्र भाग ले रहे हैं, जो पहले 2015 में आयोजित किया गया था।
दोनों टीमों की कोशिश होगी कि वो जीत हासिल करें। भारत में इस मैच की कोई लाइव स्ट्रीमिंग नहीं की जाएगी। इस मैच में मौसम साफ रहने का अनुमान है। AccuWeather के अनुसार तापमान 28-30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगी। इस दौरान बारिश की कोई आशंका नहीं है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
हांगकांग – ऐज़ाज़ खान (कप्तान), किंचित शाह, अहसान अब्बासी, हारुन अरशद, वकास बरकत, आरुष भागवत, काइल क्रिस्टी, मोहम्मद गज़फ़्फ़ार, रागपुर, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), नसरुल्ला राणा।
ओमान – जीशान मकसूद (कप्तान), अकीब इलियास, खरवार अली, फैयाज बट, संदीप गौड, आमिर कलीम, सूरज कुमार (विकेटकीपर), नसीम ख़ुशी, मोहम्मद नदीम, खुर्रम नवाज़, जतिंदर सिंह।
