भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे हार्दिक पांड्या इन दिनों जिम में काफी पसीना बहा रहे हैं। भारतीए क्रिकेटर अपनी फिटनस को लेकर अब काफी जागरुक हो चुके हैं। फिट बॉडी ही अच्छी फिटनस का राज है। अच्छी फिटनस के दम पर लंबे समय तक मैदान में टिका रहा जा सकता है। कप्तान धोनी और विराट भी जिम में काफी समय बिताते हैं। हार्दिक ने हाल ही में सोशल मीडिया पर जिम में वर्कआउट करते हुए कुछ वीडियो शेयर किए हैं।
A video posted by Hardik Pandya (@hardikpandya_official) on