हार्दिक पांड्या इन दिनों अपनी वापसी को लेकर सुर्खियों में है। क्रिकेट फैंस हरफनमौला क्रिकेटर को मैदान पर देखने के लिए बेकरार है, लेकिन अब इंतजार खत्म हो गया है। 12 मार्च को आप पांड्या को धर्मशाला स्टेडियम में खेलते देखेंगे। खेल के अलावा पांड्या अपनी मंगेतर संग भी काफी लाइमलाइट में रहते हैं। एक बार फिर से फैंस पांड्या अपनी लव वन्स नताशा स्टेनोविक संग चर्चा में शुमार हुए हैं। पांड्या ने अपने सोशल अकाउंट पर नताशा संग कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देख फैंस उनके खूब मजे ले रहे हैं। तस्वीरों में पांड्या के भाई-भाभी और पेरेंट्स भी दिख रहे हैं लेकिन फैंस की नजरें सिर्फ हार्दिक और नताशा पर ही है।

तस्वीरें पांड्या ने होली के अवसर पर शेयर की हैं। इस दौरान वह नताशा को भी अपने साथ ले होली खेलने ले गए। पांड्या को व्हाइट कुर्ते में नताशा संग देख यूजर्स लिख रहे हैं कि आज तो गोरा दिख रहे हो भाई। वहीं कुछ फैन पूछ रहे हैं कि भाभी जी घर वापसी नहीं हुई क्या? पांड्या की इस पोस्ट पर संदीप कुलकर्णी नाम के यूजर ने लिखा, याद है माधुरी दीक्षित ने क्यों ब्लॉक किया था। इस खास दिन पर क्रुणाल पांड्या ने पत्नी पंखुड़ी शर्मा संग होली मनाई और पांड्या ने नताशा के साथ। पांड्या और उनके सभी करीबी पांरपरिक वेशभूषा में नजर आए।

बहरहाल, अब बात हम पांड्या के वर्कफ्रंट की करते हैं। बैक इंजरी के बाद ऑलराउंडर की वापसी नोवेल कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे और बारिश की आंशका के बीच हुई है। पांड्या को लेकर कोहली का मानना है कि उन्हें बेहतर विकल्प मिलेंगे। भारतीय टीम पिछली श्रृंखला में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 की करारी शिकस्त से उबरने की कोशिश भी करेगी।

बता दें कि पंड्या ने पिछला वन डे मैच मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल के रूप में खेला था और उनका पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल सितंबर में बेंगलुरू में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मुकाबला था। पंड्या ने डीवाई पाटिल कारपोरेट कप में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय टीम में वापसी की है। पंड्या के अलावा फिट हो चुके सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (कंधे की चोट) और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की वापसी से कागज पर भारत की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत की प्रबल दावेदार है। मेहमान टीम के पास हालांकि क्विंटन डिकाक, फाफ डु प्लेसिस और डेविड मिलर जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूदा हैं। धवन, भुवनेश्वर और पंड्या का अंतिम वनडे में खेलना लगभग तय है जबकि केदार जाधव के बाहर होने से मनीष पांडे को छठे नंबर पर अधिक मौके मिल सकते हैं।