टीम इंडिया के उभरते हुए आॅलराउंडर हार्दिक पांड्या कुछ दिनों पहले क्रिकेट मैदान पर अपने प्रदर्शन के कारण जितना चर्चा के केंद्र में रहे उतना ही अपनी तथाकथित गर्लफ्रेंड लीशा शर्मा को लेकर भी समाचारों में बने रहे। दरअसल, हार्दिक पांड्या ने कोलकाता की रहने वाली मॉडल लीशा शर्मा के साथ मार्च 2016 में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी। इसके बाद से ही लीशा और हार्दिक के बीच नजदीकियों की चर्चा आम हो गई थी। अब वैलेंटाइन डे के दिन जब सभी लोग अपने प्रमी और प्रेमिका से प्यार का इजहार कर रहे हैं तो हार्दिक भी कहां पीछे रहने वाले थे, उन्होंने भी इस अवसर पर एक मेसेज कर ही दिया, लेकिन ये मेसेज लीशा के लिए नहीं था।
हार्दिक पांड्या ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर किया और किसी भी लड़की के साथ अपने रिश्ते का खंडन करते हुए खुद को सिंगल बताया। हार्दिक पांड्या ने अपने संदेश में लिखा की वो सिर्फ अपने गेम पर फोकस करना चाहते हैं और किसी के साथ भी रिलेशन में नहीं है, उनके और लीशा के बारे में की जा रही बातें सिर्फ अफवाह हैं। पांड्या ने अपने संदेश में लिखा, ‘मैं एक बार फिर कहना चाहूंगा कि मैं सिंगल हूं और किसी के साथ मेरा अफेयर नहीं चल रहा है। मैं अपने गेम को और निखारना चाहता हूं और इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं। मैं लोगों से इस अफवाह को यहीं खत्म करने की गुजारिश करता हूं। इस तरफ की खबरें हमारी मेहनत के साथ न्याय नहीं करती हैं।’
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 मैचों में गेंद तथा बल्ले दोनों से अच्छा प्रदश्रन किया था। पांड्या इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी भारतीय टीम में शामिल किए गए थे, लेकिन उनको अंतिम एकादश में खेलने का मौका नहीं मिला था। आॅस्ट्रेलिया के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भी हार्दिक पांड्या को टीम में स्थान दिया गया है। शायद पांड्या इस संदेश के माध्यम से यह बताना चाहते हैं कि वो क्रिकेट प्रति संजीदा हैं ना की लव अफेयर के प्रति और क्रिकेट ही उनके लिए पहला प्यार है। हार्दिक पांड्या के इंस्टाग्राम अकाउंट से लीशा शर्मा के साथ वाली तस्वीर हटा दी गयी है।
