टीम इंडिया के स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) को खाली स्टेडियमों में कराने में दिक्कत नहीं है। उनका मानना है कि कोविड19 महामारी पर काबू पाने के बाद ही यह टूर्नामेंट होना चाहिए, क्योंकि इस पर कई लोगों की आजीविका इस पर निर्भर है। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में कहा, ‘दर्शक सबसे अहम होते हैं, लेकिन अगर परिस्थितियां अनुकूल न हों तो मुझे उनके बिना खेलने में कोई दिक्कत नहीं है। एक खिलाड़ी के तौर पर मुझे दर्शकों का समर्थन नहीं मिलेगा, लेकिन इससे फैंस टीवी पर आईपीएल देख तो पाएंगे।’

उन्होंने कहा, ‘हमें हर चीज के लिए सतर्क रहना होगा। खिलाड़ियों की सेहत को प्राथमिकता में रखना होगा। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि मैच स्थल, टीम होटल, उड़ान आदि की अच्छी तरह से सफाई की गई हो। यह कई लोगों की आजीविका का सवाल है, इसलिए जब सब कुछ ठीक हो जाए तब हमें आईपीएल के मैच कराने चाहिए।’

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल को 15 अप्रैल तक टाल दिया था, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए इसके बाद भी आईपीएल के होने की संभावना नहीं दिख रही है।  भारत की तरफ से 103 टेस्ट मैच खेलने वाले हरभजन ने कहा, ‘मुझे मैचों की कमी खल रही है। उम्मीद है कि एक साल के बाद मैं 17 मैच (फाइनल सहित) खेल पाऊंगा। मुझे मैदान पर नहीं जा पाना अखर रहा है। हर किसी को फैन की कमी खल रही होगी। उम्मीद है कि आईपीएल जल्द होगा। तब तक मुझे खुद को फिट रखना होगा।”

उन्होंने कहा, ‘मैं मैदान को बहुत याद करता हूं। मुझे दर्शकों की भीड़ का हमारे लिए शोर मचाकर अभिवादन करने का इंतजार है। वह बाइक जो हमारी टीम बस के साथ चलती थी, उन लम्हों को भी मैं मिस करता हूं।’ भज्जी आए दिन अपने सोशल अकाउंट पर भी पिछले मैचों के वीडियोज और तस्वीरें शेयर कर पुरानी यादों को ताजा करते रहते हैं।