ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ग्लैन मैक्ग्रा ने कहा है कि उनके हमवतन तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड उन्हें पछाड़ कर टेस्ट इतिहास के सबसे प्रभावशाली गेंदबाज बनने की काबिलियत रखते हैं। मैक्ग्रा के नाम 124 टेस्ट मैचों में 563 विकेट दर्ज हैं। वह टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर हैं। हेजलवुड ने पाकिस्तान के खिलाफ जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के तीसरे दिन वहाब रियाज को अपनी ही गेंद पर कैच कर टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे किए।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट पर मैक्ग्रा के हवाले से कहा गया है, “चुनौतियां हैं। अगर वह वहां तक पहुंचते हैं और ऐसा करते हैं तो मैं उनकी सफलता पर सबसे ज्यादा खुशी मनाने वालों में से एक होऊंगा।” उन्होंने कहा, “रिकार्ड टूटने के लिए ही होते हैं और यही खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। मैंने जिस तरह 100 से ज्यादा टेस्ट खेले और 560 के करीब विकेट लिए, अगर वह ऐसा कर सकते हैं तो यह उनकी शानदार उपलिब्ध होगी।”

मैक्ग्रा का मानना है कि हेजलवुड को 2019 में एशेज श्रृंखला खेलने से पहले काउंटी क्रिकेट खेलने से फायदा होगा। मैक्ग्रा ने कहा, “मेरा मानना है कि यह बेहद मुश्किल है। मैं जब खेला करता था तब मेरे पास काउंटी क्रिकेट खेलने का अच्छा मौका था। मुझे लगता है कि यह मेरे लिए अच्छा रहा। हाजलेवुड ने इंग्लिश क्रिकेट का लुत्फ लिया है, लेकिन दुर्भाग्यवश वह उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए जितना वह करना चाहते थे।”

पच्चीस वर्षीय हेजलवुड ने आॅस्ट्रेलिया के लिए अब तक 25 टेस्ट मैचों में 100 विकेट लिए हैं। टेस्ट मैचों में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 70/6 है। वहीं, उन्होंने अपने देश के लिए 29 वनडे मुकाबलों में 45 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 31/5 रहा है। जोस हेजलवुड ने 7 टी20 मुकाबलों में 8 विकेट लिए हैं और 30/4 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 22 जून, 2010 में रोस बाउल में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। हेजलवुड ने 13 फरवरी, 2013 में गाबा में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था। उन्होंने 17 दिसंबर, 2014 को भारत के खिलाफ गाबा में अपना टेस्ट डेब्यू किया था।