टीम इंडिया के क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी मॉडल और एक्ट्रेस गीता बसरा इन दिनों सोशल साइट पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन वे अपने परिवार के साथ फोटो अपलोड करती रहती हैं। हाल ही उन्होंने फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर अपने पति भज्जी के साथ फोटो शेयर कीं। बता दें इन दिनों गीता और भज्जी दोनों ही नए साल की छुट्टियां सेलिब्रेट कर रहे हैं। गीता और भज्जी इस फोटो काफी रॉकिंग लग रहे हैं। समुंदर के बीचों- बीच पानी के जहाज में ली गई ये फोटो गीता बसरा ने 2 घंटे पहले अपलोड की है, जिसमें वे और भज्जी काफी खुश नजर आ रहे हैं।  उन्होंने फोटो शेयर करने के अलावा एक बेहद मनोरम वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें तेज रफ्तार में चलता हुआ जहाज और उस पर बैठे उनके परिवार और दोस्त नजर आ रहे हैं। वहीं हरभजन सिंह ने भी ट्विटर पर गीता के साथ एक एडोरेबल फोटो शेयर करके फैंस को नए साल की मुबारकबाद दी। बता दें कि गीता बसरा न सिर्फ अपनी बल्कि वे अपनी बेटी हिनाया को भी सोशल साइट पर फोटो शेयरिंग के जरिए काफी एक्टिव रखती हैं। 27 दिसंबर को गीता ने बेटी हिनाया के साथ बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी, जिसमें दोनों का लुक काफी मिलता जुलता नजर आ रहा था।