दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर हनीफ मोहम्मद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 82 साल के हनीफ को तीन साल पहले कैंसर का पता चला था। जिसके बाद उन्होंने कीमोथेरेपी कराई और 2013 में लंदन में लंग कैंसर की सर्जरी भी हुई थी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सोमवार को निर्देश दिए कि हनीफ के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी। हनीफ के बेटे, शोएब मोहम्मद ने बताया कि उनके पिता को सांस लेने में तकलीफ के चलते कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शोएब ने कहा, ”लंदन की सर्जरी ने कैंसर को काबू करने में मदद की लेकिन समय के साथ यह और बढ़ गया है। हालिया बायोप्सी में इस बात की पुष्टि हुई है।” शोएब खुद भी पूर्व टेस्ट बल्लेबाज रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स के अनुसार कैंसर के इलाज के लिए कीमोथेरेपी प्रभावी उपचार नहीं रह गया है।
शोएब ने कहा कि उन्हें बताया गया है प्रधानमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि हनीफ को सबसे अच्छे विशेषज्ञ से इलाज मिले। शोएब ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस कदम का स्वागत करते हैं। उन्होंंने कहा कि उनका परिवार उनके पिता के हालिया इलाज का खर्च उठा पाने की स्थिति में हनीं था। शोएब ने कहा, ”मैं PIA में काम करता हूं और इस ट्रीटमेंट के बारे में हमें बताया गया था कि लंदन की सर्जरी से दोगुना खर्च होगा।”
जूनागढ़ राज्य में पैदा हुए हनीफ ने पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट खेले हैं। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेट में सुपरस्टार का दर्जा पा लिया था। वे 1952-53 और 1969-70 के बीच में पाकिस्तान के लिए खेले और 12 शतक जड़े। इसमें 337 रनों की रिकॉर्ड पारी भी शामिल है जो उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 16 घंटे क्रीज पर खड़े रहकर खेली थी। हनीफ ने कराची में एक प्रथम-श्रेणी मैच में 499 रन भी बनाए थे।

