महिला विश्व कप फाइनल में भारत को बेहद नजदीकी मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा। इंग्लैंड के लॉर्ड्स में इंग्लैंड की टीम के खिलाफ खेलने उतरी भारतीय टीम ने मैच अच्छा खेल दिखाया लेकिन आखिरी के कुछ ओवरों में अपने पारी संभाल नहीं पाई जीसके चलते भारत को 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 228 रन का लक्ष्य भारतीय टीम को दिया था जिसके जवाब में भारत पूरे 10 विकेट खोकर 219 रन ही बना पाई। इस बेहद करीबी मुकाबले में पांच में इंग्लिश खिलाड़ी ऐसी रही जिन्होंने भारत के हाथ आते आते विश्व कप को छीन लिया।
अन्या श्रबसोले
मध्यम गति की गेंदबाज अन्या श्रबसोले के कातिलाना स्पैल के सामने भारत ने अपने आखिरी सात विकेट 28 रन के अंदर गंवाये। अन्या ने 9.4 ओवर्स में 46 रन देकर छह विकेट झटके। जिससे इंग्लैंड ने फाइनल में शानदार वापसी का बेजोड़ नमूना पेश किया और आखिर में नौ विकेट से जीत दर्ज करके चौथी बार आईसीसी महिला विश्व कप जीता।
नताली सीवर
नताली सीवर इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रही। नताली ने (51) रन की पारी खेली। साथ ही नताली ने पांच ओवर भी फेंके हालांकि उन्हें कोई सफलता नहीं मिली लेकिन भारतीय कप्तान मिताली राज को रन आउट करने में भी उनकी अहम भूमिका रही।
सराह टेलर
सराह टेलर ने आज अच्छी पारी खेली। सराह ने 45 रनें की पारी खेली और नताली के साथ उनकी साझेदारी ने इंग्लैंड की टीम को संभाला। इसका विकेट की पीछे सराह ने अच्छी विकेटकीपरिंग भी की। सराह ने दो भारतीय बल्लेबाज को रन आउट किया
कैथरीन ब्रंट
कैथरीन ने सिर्फ 34 रनें की पारी खेली लेकिन वो ऐसे समय पर खेली गई जब उनकी टीम को इसकी सख्त जरूरत थी। ब्रंट ने 42 गेंदों पर 34 रन बनाए और जेनी के साथ उनके साझेदारी ने आखिरी ओवरों में टीम को अच्छी स्थिति में ला दिया।
जैरी गन
38 गेंदों पर 24 रन बनाकर जैरी नॉट आउट आई। जैरी ने आखिरी ओवर में कैथरीन के साथ अच्छी साझेदारी निभाई जो भारती पर आखिरी ओवरों पर भारी पड़ी।
