आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के 19वें मैच में में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के दिए गए 213 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 33.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम महज 212 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। क्रिस गेल, इविन लुईस और शाई होप एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। विंडिज 60 रनों के अंदर ही अपने तीन विकेट गंवा बैठी।
इसके बाद निकलोस पूरन और हेटमायर ने टीम को संभाला, लेकिन वह इस साझेदारी को और बड़ा नहीं बना सकें। पूरन 63 तो वहीं हेटमायर 39 रन बनाकर आउट हो गए। इंग्लैंड की ओर जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने तीन-तीन विकेट झटके।
LIVE Cricket Score, Eng vs WI Live Cricket Score Online
साउथ टैम्पन के मैदान पर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए विश्व कप 2019 के 19वें मुकाबले में इंग्लैंड को जीत मिली।
वेस्टइंडीज की गेंदबाजी आज औसत दर्जे की रही है। टीम ने अब तक 15 वाइड गेंद फेक डाली है। वेस्टइंडीज को अपने आने वाले मुकाबलों में इस परेशानी का समाधान ढूढ़नी होगी।
क्रिस वोक्स गेंदबाजी के बाद अब बल्लेबाजी में भी अपना दम दिखा रहे हैं। वोक्स 49 गेंदों में 40 रन बनाकर खेल रहे हैं। वोक्स भी यहां अपना अर्धशतक जड़ना चाहेंगे।
वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर अब तक 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल कर चुके हैं। क्रिस गेल इन गेंदबाजों में सबसे किफायत साबित रहे हैं। गेल 4 ओवर में सिर्फ 14 रन खर्चे हैं।
इंग्लैंड को जीत के लिए यहां से 57 रनों की जरूरत है। क्रिस वोक्स 28 गेंदों में 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं जो रूट शतक की ओर बढ़ रहे हैं।
क्रिस वोक्स और जो रूट के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी हो गई है दोनों ने 45 गेंद में 51 रन की साझेदारी पूरी कर ली है। रूट अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं और वोक्स भी उनके साथ मिलकर सधी हुई पारी की तरफ बढ़ रहे हैं।
क्रिस वोक्स और जो रूट के बीच 24 गेंदों में 26 रनों की साझादारी हो चुकी है। दोनों ही बल्लेबाज तेजी से रन को बढ़ाने का काम कर रहे हैं। रूट 55 गेंदों में 60 रन पर पहुंच गए हैं।
जॉनी बेयरस्टो और जो रूट ने मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की। बेयरस्टो को 45 के स्कोर पर शेनन ग्रैबियल ने पवेलियन भेजा।
जेसन रॉय चोट की वजह से आज ओपनिंग करने नहीं आए, लेकिन जो रूट ने उनकी कमी नहीं खलने दी। रूट और बेयरस्टो धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ा रहे हैं।
आंद्रे रसेल की गेंद जाकर सीधा जॉनी बेयरस्टो के हेलमेट पर जाकर लगी। आंद्रे रसेल इसके बाद खुद भी मैदान में गिर गए। रसेल फिटनेस की समस्या से लगातार जूझ रहे हैं।
जॉन बेयरस्टो 23 गेंदों में 21 रनों पर पहुंच गए हैं। बेयरस्टो तीन चौकों की मदद से 21 रन पर पहुंच गए हैं। बेयरस्टो पिछले कुछ समय से लगातार रन बना रहे हैं।
सात ओवर का खेल खत्म हो गया है और इंग्लैंड के बल्लेबाज संभलकर खेल रहे हैं , विंडीज के गेंदबाजों के हाथ अभी भी खाली हैं। जो रूट और बेयरस्टो क्रीज पर मौजूद हैं। 46 रन हो गए हैं और बिना विकेट गंवाए।
ओशन थॉमस पारी का दूसरा ओवर लेकर आए हैं। तीसरी गेंद पर बेयरस्टो ने शानदार चौका लगाया। बेयरस्टो यहां से एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। इंग्लैंड की टीम रन रेट को मजबूत करना चाहेगी।
शेल्डन कॉटरेल नए गेंद के साथ की इस वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। शेल्डन कॉटरेल की कोशिश पावरप्ले में अधिक से अधिक विकेट लेने की होगी।
जैसन रॉय ने पिछले मैच में 153 रन बनाकर अपनी फॉर्म जाहिर की। जॉनी बेयरस्टॉ और जोस बटलर ने अर्द्धशतक जमाए। जैसन रॉय एक बार फिर बड़ी पारी खेल सकते हैं।
इंग्लैंड ने शानदार गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज को वर्ल्ड कप के 19वें मुकाबले में 212 रनों पर ऑल आउट कर दिया। शुरुआत से ही इंग्लैंड के गेंदबाजों ने मैच में अपना दबदबा बनाए रखा।
जोफ्रा आर्चर के खिलाफ अंत के ओवर्स में रन बनाना विडिंज के बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा। कार्लोस ब्रेथवेट की कोशिश अधिक से अधिक स्ट्राइक अपने पास रखने की होगी।
जोफ्रा आर्चर ने एक ही ओवर में निकलोस पूरन और शेल्डन कॉटरेल को आउट कर वेस्टइंडीज को बैकफुट पर धकेल दिया है। वेस्टइंडीज के लिए यहां कार्लोस ब्रैथवेट को अंत तक खेलना होगा।
वेस्टइंडीज की आखिरी उम्मीद निकलोस पूरन भी पवेलियन लौट गए। जोफ्रा आर्चर की गेंद पर पूरन जोस बटलर को अपना कैच थमा बैठे। पूरन 78 गेंदों में 63 रन बनाकर आउट हुए।
वेस्टइंडीज की कोशिश यहां से पूरे 50 ओवर खेलने की होगी। पूरन और ब्रेथवेट टीम को सम्मानजमक स्कोर तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
आंद्रे रसेल ने आदिल राशिद के ओवर में दो छक्के जड़कर विंडिज को 175 के स्कोर तक पहुंचा दिया है। 12 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 16 रन पर आ गए हैं।
निकोलस पूरन और शेयरमेन हेटमायर ने चौथे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी हुई। जो रूट ने 39 के स्कोर पर हेटमायर को पवेलियन भेजकर इंग्लैंड को बड़ी सफलता दिलाई।
पिछले पांच ओवर के दौरान 43 रन आ चुके हैं। वेस्टइंडीज के ये दोनों ही बल्लेबाजों ने अचानक से रनों की गति को तेज कर दिया है। आधी पारी समाप्त होने तक विडिंज ने तीन विकेट खोकर 132 रन बना लिए हैं।
निकलोस पूरन और हेटमायर के बीच 69 गेंदों में 63 रनों की साझेदारी हो चुकी है। पूरन 38 गेंदों में 36 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस बीच पूरन ने एक और चौका लगाया।
लियाम प्लंकेट के ओवर में दो चौके आने के बाद वेस्टइंडीज की रन रेट में कुछ सुधार देखने को मिला। टीम ने 23 ओवर में 103 रन बना लिए हैं।
19 ओवर का खेल खत्म हो गया है और वेस्टइंडीज की टीम का स्कोर 78 रन है। वेस्टइंडीज ने अबतक तीन विकेट गंवाए हैं निकोलस पूरन और शिमरान हेटमायर मैदान पर मौजूद हैं।
पिछले तीन ओवर में इंग्लैंड ने एक बार फिर वापसी कर ली है। मार्क वुड और प्लंकेट ने लगातार दो ओवर में विकेट झटकर एक बार फिर विंडिज के रन रेट को कम किया।
पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद गेल और होप ने पचास रनों की साझेदारी की। इसके बाद 36 के स्कोर पर गेल को प्लंकेट ने तो वहीं शाई होप को 11 रन पर मार्क वुड ने पवेलियन भेजा।
क्रिस गेल ने रचा इतिहास, इंग्लैंड के खिलाफ बने सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज। कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ अब वनडे में क्रिस गेल इंग्लैंड के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
क्रिस गेल अब धीरे-धीरे रनों की रफ्तार को तेज कर रहे हैं। गेल का कैच छोड़ना मार्क वुड के साथ-साथ पूरी इंग्लैंड टीम के लिए महंगी साबित हो सकती है।
पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद गेल और होप ने पारी को संभाला है। दोनों ही बल्लेबाज 36 गेंदों में 34 रनों की साझेदारी कर चुके हैं। इस दौरान होप के बल्ले से सिर्फ दो रन निकले हैं।
छठे ओवर में जोफ्रा आर्चर की दो लगातार गेंदों पर क्रिस गेल ने चौका जड़कर अपने इरादे साफ कर दिए हैं। गेल अब तेजी से टीम का रन रेट बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज को तीसरे ओवर में ही इविन लुईस के रूप में बड़ा झटका लगा। लुईस को दो के स्कोर पर क्रिस वोक्स ने बोल्ड कर पवेलियन भेजने का काम किया।
तीसरा ओवर एक बार फिर वोक्स लेकर आए। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज को इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बांधे रखा है। क्रिस गेल ने 10 गेंदों में अपना खाता खोला।
क्रिस गेल पहले ओवर में अपना खाता खोलने में नाकाम रहे, गेल वोक्स की सभी गेंदों पर लगातार बिट होते चले गए। पहले ओवर से कोई रन नहीं।
जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, एविन लुईस, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिम्रोन हेटमार, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, शेनन गर्बियल, शेल्डन कॉटरेल, ओशन थॉमस
इंग्लैंड को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। लेकीन इसके बाद इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली इस टीम ने जोरदार वापसी की।
इंग्लैंड विंडीज से पिछले 40 साल में एक भी विश्वकप मैच नहीं हारा है। इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज को पिछली जीत 1979 में मिली थी। वेस्टइंडीज की कोशिश जीत के सूखे को खत्म करने की होगी।
टूर्नामेंट में अबतक विंडीज ने शानदार प्रदर्शन किया है। विंडीज की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन उन्हें उस मैच में हार का सामना करना पड़ा था।