England vs South Africa Eng vs SA ODI: विश्वकप 2019 का पहला मैच इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच लंदन के द ओवल मैदान पर खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने 104 रनों की विराट जीत दर्ज की है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मैच की तीसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो डक पर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद जो रूट और जेसन रॉय ने  पारी को संभाला है और दोनों ने अर्धशतक लगाए। इसके बाद मार्गन ने भी फिफ्टी जड़ी और स्टोक्स के 89 रनों की पारी  के बदौलत इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 312 रनों का लक्ष्य दिया था।

इसके जवाब में जब साउथ अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और हाशिम अमला चोटिल होकर रिटायर हर्ट हो गए। वहीं, डुप्लेसी और एडन भी सस्ते में निपट गए। हालांकि इसके बाद डिकॉक और दुंसे के बीच एक कमाल की साझेदारी हुई और दोनों ने अर्धशतक लगाया। हालांकि डिकॉक अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे थे और उनके आउट होते ही साउथ अफ्रीका की टीम दबाव में आ गई। वहीं, इंग्लैंड की बात करें तो जोफ्रा आर्चर ने कमाल की गेंदबाजी की और तीन विकेट झटके वहीं, इन खिलाड़ियों से शानदार फील्डिंग भी देखने को मिली और बेन स्टोक्स ने एक कमाल का कैच भी लगा। इसके चलते इंग्लैंड ने विश्वकप का विजयी आगाज करते हुए साउथ अफ्रीका को 104 रनों की करारी शिकस्त दी है। साउथ अफ्रीका की टीम 207 रनों पर ही सिमट गई।